देहरादून: प्रदेश रोडवेज के चालक व परिचालकों ने नशे का सेवन कर गाड़ी को चलाना तो जैसे खेल सा ही समझ लिया है। आए दिन नए नए मामले सामने आ रहे हैं। पर अब नहीं। अब रोडवेज महाप्रबंधक ने ऐसे कर्मियों की सेवाएं बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
हाल ही में दो मामले इस तरह के सामने आए हैं। पहले तो 17 जुलाई को रीठा साहिब मार्ग पर हल्द्वानी डिपो की बस के चालक सुंदर सिंह को शराब के नशे में होने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया। फिर 26 जुलाई को हरिद्वार से काशीपुर आ रही रोडवेज बस का चालत रणजीत रावत भी नशे में मिला। बस को सीज किया गया।
22 जुलाई को भी दून से देवलाकोट जाते हुए परिचालक दिनेश प्रसाद नशा किए हुए था। उसे डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया। बाद में बस को वापिस देहरादून लाना पड़ा। इसी तरह के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा था। यात्रियों के जान से खिलवाड़ करने वाले ऐसे कर्मियों को आगे से बख्शा नहीं जाएगी।
महाप्रबंधक दीपक जैन ने सभी मंडलों को डिपो प्रबंधकों को चालक व परिचालक की जांच करने और मार्गों पर निरीक्षण करने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार रास्ते में टिकट की जांच करने वाले प्रवर्तन टीमें अब एल्कोमीटर की मदद से शराबी चालक की मौके पर ही जांच करेंगी। जो नशे में होगा उसे बर्खास्त किया जाएगा।