Uttarakhand News

ब्रेकिंग: देश के लिए एक और उत्तराखण्ड के बेटे ने दिया बलिदान…

हल्द्वानी: बॉर्डर में पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है। ईद के पर्व के दिन भी वो गोलियों की भाषा में बात कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उत्तराखण्ड का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया। खबर के मुताबिक जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लघंन कर रहा है और उसी का जवाब देते हुए विकास गुरुंग ने अपनी जान की बाजी लगा दी। विकास 2/1 गोरखा राइफल में सिपाही के पद पर तैनात थे। अमन की बात करने वाला पाकिस्तान ईद के पावन पर्व के दिन भी अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आया है। शहीद विकास गुरुंग ऋषिकेश के गुमानीवाला के रहने वाले थे।

हैजा का सफाया करेंगी ये होम्योपैथिक दवाएं, हल्द्वानी साहस होम्यो वीडियो टिप्स

शनिवार सुबह नौ बजे बजे सेना मुख्यालय से विकास के परिजनों को उनके शहीद होने की सूचना दी गई, जिसके बाद उनके घर में कोहराम मच गया है।बता दे कि विकास का परिवार पहले भी भारतीय सेना में सेवा दे चुका है।  विकास के पिता रमेश गुरुंग सेना से सेवानिवृत्त है। जबकि उनका छोटा भाई निरंजन भी भारतीय सेना में तैनात है।

स्वस्थ्य दांतों के बिना पर्सनिलिटी में निखार केवल सपने जैसा, प्रकाश डेंटल टिप्स

पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी लगातार जारी है और भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है लेकिन दुर्भाग्य है कि इसमें भारत ने अपने कई जवाब खोए है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जिंदगी निछावर कर दी। इससे पहले बुधवार को जम्मू कश्मीर में बांदीपुरा बॉर्डर  आतंकवादियों ने हमला कर दिया। भारतीय सेना ने जबाब में मोर्चा संभाल लिया। रुद्रप्रयाग जिले के मानवेंद्र और उनके साथियों ने मिलकर दो आतंकियों को ढेर किया था, लेकिन इम मुठभेड़ में मानवेंद्र रावत को गोली लग गई, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए और फिर शहीद हो गए।

To Top