Uttarakhand News

उत्तराखंड में मास्क और RTPCR टेस्ट हुआ अनिवार्य, पढ़ें SOP

देहरादून: प्रदेश भर में कोरोना को लेकर अलर्ट है। भारत सरकार के निर्देशों के बाद अब उत्तराखंड शासन की ओर से भी कोरोनो को लेकर एसओपी जारी कर दी गई है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की अनिवार्यता फिर से शुरू हो गई है। साथ ती आरटीपीसीआर टेस्ट को भी अनिवार्य कर दिया गया है।

बता दें कि सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने कोविड की एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) जारी करते हुए सभी जिलों के डीएम और सीएमओ को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत कोरोना संक्रमितों के सैंपलों को अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून भेजा जाएगा।

कोविड नियमों के पालन को सख्ती से लागू किया जाएगा। राज्य भर में शुक्रवार से बूस्टर डोज के लिए अभियान भी शुरू कर दिया गया है। साथ ही हाई रिस्क आबादी वाले क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा भीड़ वाली जगहों पर मास्क और अस्पतालों में आने वाले सर्दी-जुकाम, बुखार व श्वसन के मरीजों की आरटीपीसीआर जांच भी जरूरी हो गई है।

To Top