Sports News

बीसीसीआई के टूर्नामेंट में चमकी उत्तराखंड की बेटियां, विरोधी टीम को 27 रनों पर ऑल आउट कर दिया

हल्द्वानी: पिछले साल वनडे टूर्नामेंट जीतने के बाद साल 2022-2023 सीजन में भी उत्तराखंड अंडर-19 महिला टीम ने शानदार शुरुआत की। टी-20 टूर्नामेंट के पहले मैच में उत्तराखंड महिला टीम ने सौराष्ट्र को 10 विकेट से हराया। नंदनी कश्यप की कप्तानी में नए सीजन की शुरुआत कर रही उत्तराखंड टीम ने सौराष्ट्र महिला टीम को केवल 27 रनों पर ढेर कर दिया।

सौराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और केवल 14 ओवर खेल सकी। सौराष्ट्र के 7 बैटर खाता भी नहीं खोल पाए। उत्तराखंड के लिए पूजा राज ने 4 विकेट और जिज्ञासा ने 2 विकेट हासिल किए। जवाब में उत्तराखंड ने 3.4 ओवर्स में मुकाबलों को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया।

टूर्नामेंट की शुरुआत उत्तराखंड ने शानदार तरीके से की है। इस तरह के प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड के क्रिकेट फैंस की उम्मीदे बढ़ गई है। सभी दुआ कर रहे हैं जिस तरह से उत्तराखंड महिला अंडर-19 टीम ने वनडे टूर्नामेंट जीता था, उसी तरह से 2022-2023 सीजन में टीम टी-20 टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचेगी।

To Top