Uttarakhand News

जरूरी खबर, उत्तराखंड सरकार ने किया फ्री बस सेवा का ऐलान! पूरा पढ़ें

देहरादून: राज्य में भर्ती परीक्षाओं को लेकर युवाओं में अब एक संशय सा रहने लगा है। हालांकि, दूसरी तरफ राज्य सरकार युवाओं का भरोसा जीतने की कवायद में लगी हुई है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की है। आगामी दिनों में होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को अब मुफ्त बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए शासन से आदेश भी जारी हो गए हैं।

आपको बता दें कि पीसीएस मुख्य परीक्षा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही है। यह परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की तैयारियां युवा काफी समय से कर रहे हैं। अब परीक्षार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण ऐलान भी सरकार की तरफ से किया गया है। दरअसल सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने आदेश जारी किए हैं।

Join-WhatsApp-Group

सचिव परिवहन की ओर से जारी हुए आदेश के अनुसार पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को मुफ्त बस सेवा का लाभ मिलेगा। ज्ञात हो कि हाल में जब पटवारी, लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर दोबारा आयोजित करवाया गया था। तब भी उत्तराखंड सरकार ने सभी परीक्षार्थियों को उत्तराखंड रोडवेज बस में फ्री यात्रा का लाभ दिया था।

To Top