Haridwar News

कुंभ:यात्रियों की जेब होगी ढीली,स्पेशल ट्रेन के नाम पर तीन गुना बढ़ाया किराया

हरिद्वार: यात्रियों की जेब ढीला करने के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे कुंभ मेले से पहले पुरानी ट्रेनों के नंबरों के आगे जीरो लगाकर रूटीन में चलाने जा रहे हैं। जबकि यह ट्रेनें पहले से चल रही हैं। एआरएम हरिद्वार डिपो प्रतीक जैन ने बताया कि ट्रेनों के किराये में इजाफा होने से यात्री बसों से मुरादाबाद का सफर कर रहे हैं। मुरादाबाद के लिए हरिद्वार डिपो से हर दस मिनट में बस निकलती है। ऐसे में मुरादाबाद रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इधर सीनियर डीसीएम मुरादाबाद मंडल  रेखा शर्मा के अनुसार वर्ष 2015 का एक सर्कुलर है, उसके आधार पर ही ट्रेनों का किराया बढ़ाया गया है। 

यह भी पढ़े:देवभूमि की किसान बेटियां,लाखों की नौकरी छोड़कर नैनीताल में दो बहनों ने शुरू किया स्टार्टअप

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:कुंभ यात्रियों को रेलवे का तोहफा, ट्रेन छूटने से आधा घंटा पहले तक मिलेगा आरक्षित टिकट

सूत्रों के अनुसार कुंभ मेले से पहले रेलवे ने हरिद्वार से मुरादाबाद जाने वाली 18 ट्रेनों को कुंभ स्पेशल का नाम देकर दोबारा से संचालित किया है। कोरोना काल में जिन ट्रेनों में किराया सामान्य था। उन ट्रेनों का अचानक से तीन गुना किराया बढ़ा दिया है। रेलवे ने इस ट्रेनों के पुराने नंबरों के आगे सिर्फ जीरो जोड़ाकर इन्हें कुंभ स्पेशल का नाम दे दिया है।

बता दें हरिद्वार से मुरादाबाद जाने के लिए उपासना एक्सप्रेस का स्लीपर किराया 170 रुपये हुआ करता था। जो अब बढ़कर 415 रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही एसी फर्स्ट और एसी सेकेंड का किराया भी बढ़ा है। इसके अलावा 02369 कुंभ एक्सप्रेस स्पीलर का पहले किराया 170, था जो अब 415 रुपए, 03009 दून एक्सप्रेस- 
स्लीपर का पहले 170, जो अब 355 रुपए, 05005 गंगा-राप्ती- 
स्लीपर- पहले 140, अब 385
03010 योगनगरी-हावड़ा
पहले-अब 170, अब 385
02327 उपासना सुपर फास्ट
पहले- 170, अब 415 रुपए हो चुका है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में कैसी है कोरोना वैक्सीन की रफ्तार, आंकड़े जारी, जाने अपने जिले का हाल

यह भी पढ़े:80 लाख की रुपए में बना रहा है टेस्ट ड्राइव रूट,पहले से ज्यादा TOUGH हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस बनाना

To Top