Sports News

उत्तराखंड के आकाश मधवाल को बधाई दीजिए, आईपीएल का मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनें

देहरादून: उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कप्तान आकाश मधवाल ने मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कर लिया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने मौका दिया है। उत्तराखंड के क्रिकेट इतिहास में यह पहला अवसर है, जब कोई खिलाड़ी आईपीएल टीम में प्लेइंग इलेवन में चुना गया है।

साल 2019 में उत्तराखंड के लिए डेब्यू करने वाले आकाश का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। आकाश ने 22 मुकाबलों में 24 विकेट झटके हैं। उन्होंने उत्तराखंड क्रिकेट टीम की भी कमान संभाली है। आकाश को सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने नेट गेंदबाज के रूप में चुना था लेकिन साल 2022 सीजन में उन्हें टीम का हिस्से बना लिया।

साल 2018 से घरेलू क्रिकेट सर्किट में भाग ले रही उत्तराखंड क्रिकेट टीम के लिए ये एक बड़ा मौका है, जब पहली बार कोई खिलाड़ी आईपीएल में एंट्री कर रहा है। आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। राजन कुमार को आरसीबी ने 70 लाख रुपए में खरीदा तो वही गेस्ट खिलाड़ी के रूप में उत्तराखंड टीम को अपनी सेवा दे रहे स्वप्निल सिंह को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने बीस लाख रुपए में खरीदा था।

To Top