Uttarakhand News

उत्तराखंड में चुनावों का हुआ ऐलान, 24 घंटे बाद कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा

Uttarakhand News: Election News: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होगा। भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है लेकिन कांग्रेस को नैनीताल और हरिद्वार सीट पर अपने प्रत्याशी का ऐलान करना है। इस बीच कांग्रेस को एक झटका लगा है।

बद्रीनाथ विधानसभा से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र भंडारी पार्टी छोड़ दी है। वो अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इन दिनों कांग्रेस के नेताओं द्वारा लगातार कांग्रेस का दामन छोड़ जा रहा है। एक के बाद एक नेता कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं और भाजपा को ज्वाइन कर रहे हैं। ये कहीं ना कही कांग्रेस को चुनाव से पहले कमजोर कर रहा है। इससे पहले मनीष खण्डूरी, पूर्व पुरोला विधायक मालचंद, अनुकृति गुंसाई, लक्ष्मी राणा सहित अन्य नेताओं ने कांग्रेस से नाता तोड़ दिया है।

Join-WhatsApp-Group

To Top