Nainital-Haldwani News

किराया जमा नहीं किया,हाईकोर्ट द्वारा तीन पूर्व CM समेत मुख्य सचिव को नोटिस जारी

नैनीताल: किराया ना जमा करने को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल निशंक, भुवन चन्द्र खंडूरी समेत प्रमुख सचिव ओम प्रकाश को नोटिस जारी किया है। बता दें कि रुलक संस्था ने कोर्ट के आदेशनुसार किराया व अन्य सुविधाओं का पैसा जमा नही करने पर सभी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की थी। इसकी सुनवाई करते कोर्ट ने सभी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें: ये कैसी बला,PUBG के चक्कर में 16 साल के बच्चे ने खाना-पीना छोड़ा,हुई मौत

इससे पहले उच्च न्यायालय की खण्डपीठ ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवासों का ब्याज समेत किराया भरने के आदेश दिए थे। न्यायालय ने रजिस्ट्री को निर्देश दिए कि वो देहरादून मुख्य ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के माध्यम से ही सभी पक्षकारों को नोटिस जारी करें। इस मामले की सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी।

यह भी पढ़ें: अरे,बिना मास्क वालों का काटती थी चालान,पकड़ी गई तो पता चला फर्जी है ASI जवान

कोर्ट ने मई 2019 में सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी आवास का किराया व अन्य सुविधाओं का भुगतान छह माह के भीतर करने को कहा था परन्तु अभी तक उनके द्वारा यह भुगतान नही किया गया इसलिए लिए संस्था ने इनके खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है

To Top