Uttarakhand News

उत्तराखंड: कोरोना संक्रमितों को ले जाने पर बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे

सितारगंज: कोरोना वॉरियर्स अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की रक्षा कर रहे हैं। वह अवने परिवार से दूर रहकर सेवा दे रहे हैं लेकिन कुछ लोग हैं जो ये बलिदान समझना नहीं चाहते हैं। एकऐसा ही मामला सामने आ रहा है सितारगंज से। कंटेनमेंट जोन से 16 कोरोना पॉजिटिव को कोविड केयर सेंटर ले जाने पर पुलिस और वार्डवासियों के बीच झड़प हो गई। छोटे बच्चों वाली संक्रमित महिलाओं को ले जाने पर हंगामा बढ़ने के दौरान भीड़ ने पुलिस को खदेड़ दिया। जमकर बवाल होने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे। इसके बाद पुलिस फोर्स ने कंटेंनमेंट जोन में हंगामा कर रहे लोगों को लाठियां भांज कर स्थिति को काबू में किया। विवाद के दौरान एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि 18 जुलाई को एक आशा वर्कर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन की ओर से महिला अस्पताल वार्ड को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार को इस कंटेंनमेंट जोन में रहने वाले 32 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे। इन सभी लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच कराई गई थी।

इन लोगों में संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने उन्हें रुद्रपुर कोविड केयर सेंटर भेजने की तैयारी शुरू कर दी। देर शाम तक 16 लोगों को एंबुलेंस के जरिए रुद्रपुर कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया था। रात को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें शेष 16 लोगों को केयर सेंटर ले जाने के लिए कंटेनमेंट जोन पहुंचीं। बताया जा रहा है कि इन लोगों में कुछ महिलाएं भी थीं, जिनके छोटे बच्चे हैं। महिलाओं के परिजन उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजने का विरोध करने लगे। इसे लेकर उनका पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस को खदेड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने कंटेनमेंट जोन में लाठियां भांजकर स्थिति को काबू किया। संक्रमित बच्चों वाली महिलाओं को कोविड केयर सेंटर ले जाने को लेकर विवाद की शुरुआत हुई थी। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।

पुलिस के बल प्रयोग करने पर वार्डवासी भड़क गए। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया और गली से पुलिसकर्मियों को खदेड़ डाला। उनका आरोप है कि पुलिस ने वार्डवासियों के साथ गाली गलौज की। बाद में कोतवाली से और सिपाही मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठियां फटकारीं। घटना के दौरान कई लोग चोटिल भी हुए हैं। पुलिस ने वार्ड के एक युवक को हिरासत में लिया है। घटना के बाद मोहल्ले में तनाव की स्थिति है।

कोतवाल सलाहउद्दीन का कहना है कि पुलिस टीम व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की की गई। बेरीकेडिंग को तोड़कर सरकारी कार्य में बाधा डाली गई है। इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

To Top