Uttarakhand News

उत्तराखंड में जारी हो गई है अनलॉक-3 की गाइडलाइन, ध्यान से पढ़ें 11 Points


उत्तराखंड में जारी हो गई है अनलॉक-3 की गाइडलाइन, ध्यान से पढ़े 11 Points

हल्द्वानी: राज्य के लोगों को अनलॉक-3 की गाइडलाइन का इंतजार था। केंद्र सरकार के गाइडलाइन जारी करने के बाद उत्तराखंड राज्य सरकार ने भी अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी कर दी है। बाहर से आने वालों के लिए स्मार्ट सिटी वेब पोर्टल में पंजीकरण अनिवार्य है। इसके अलावा जिम और योगा सेंटर 5 अगस्त से नियमों के अनुसार खोले जा सकते हैं। वहीं राज्यों के लोगों को उम्मीद थी कि बाहर यात्रा करने के लिए उत्तराखंड परिवहन की बस चलने को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने उसे शुरू नहीं किया है। बता दें कि उत्तराखंड रोडवेज समेत निजी संचालकों का द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में सेवा दे रहे हैं।

उत्तराखंड में जारी गाइडलाइन पर एक नजर

  1. उत्तराखंड में लॉकडाउन केवलकंटेनमेंट जोन में लागू रहेगा।
  2. बफर जोन का निर्धारण करने का अधिकार जिलाधिकारी के पास होगा।
  3. अनलॉक-3 में राहत कंटेनमेंट जोन से बाहर वाले एरिया को ही मिलेगी।
  4. दूसरे राज्यों के लोगों को पहले की तरह स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।
  5. स्कूल कॉलेज शैक्षिक संस्थान कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।
  6. ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग की परमिशन रहेगी।
  7. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम असेंबली हॉल भी अभी बंद रहेंगे।
  8. योगा सेंटर और जिम केंद्र सरकार की अनुमति के बाद 5 अगस्त से खोले जा सकेंगे।
  9. अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी केवल गृह मंत्रालय के आदेश पर ही खोले जाएंगे।
  10. वही स्वतंत्रता दिवास के समारोह आयोजित किए जा सकेंगे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग समेत तमाम नियमों का पालन करना अनिवार्य।
  11. वही बॉर्डर चेक पोस्ट पर तमाम कागज मांगे जाने पर देना अनिवार्य होगा।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि राहत की बात है कि 309 मरीज पूरी तरह ठीक हुए हैं। वहीं, 208 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 63 मामले ऊधमसिंहनगर में सामने आए हैं। इसके अलावा 48 देहरादून, 32 पिथौरागढ़, 23 हरिद्वार, दस नैनीताल, दस चंपावत, आठ उत्तरकाशी, छह पौड़ी, तीन-तीन अल्मोड़ा और टिहरी, एक-एक चमोली और रुद्रप्रयाग में सामने आए हैं। उत्तराखंड कई जिलों में कोरोना वायरस के मामले बिना ट्रैवल हिस्ट्री के भी सामने आ रहे हैं। कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 8008 मरीजों में से 4847 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 38 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं 95 संक्रमित की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3028 है जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है। राज्य में आज कोरोना का रिकवरी रेट 60.53 प्रतिशत है।

Join-WhatsApp-Group
To Top