Uttarakhand News

शादी में केवल 200 लोगों को मिलेगी एंट्री,उत्तराखंड सरकार ने जारी की गाइडलाइन

हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बाद सरकार लगातार सख्त फैसले ले रही है। इसी क्रम में सरकार ने शादी समारोह में लोगों की संख्या को सीमित कर दिया है। अब राज्य में होने वाली शादियों में केवल 200 लोगों को एंट्री मिलेगी। सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके अलावा शादी समारोह में मास्क भी अनिवार्य है और शादी के स्थल को सैनेटाइज करना जरूरी है।

सामाजिक दूरी का पालन करना तथा कोविड-19 के गाइडलाइंस के अनुपालन किए जाने की बात कही गई है। मुख्य सचिव ओम प्रकास ने सभी जिला अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को कहा कि विवाह समारोह में तय सीमा के अनुरूप ही अनुमति प्रदान की जाए। आदेश नियम अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।

To Top