Nainital-Haldwani News

माँ नन्दा-सुनन्दा डोला भ्रमण के मौके पर नैनीताल का ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, पूरा प्लान देखें

हल्द्वानी: बुधवार 7 सितंबर को माँ नन्दा-सुनन्दा डोला भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत नैनीताल शहर में सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर प्रमोद कुमार शाह क्षेत्राधिकारी भवाली, राजेन्द्र सिंह कोश्यारी, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रीतम सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, यातायात निरीक्षक आदेश कुमार, रोहताश सिंह सागर, थानाध्यक्ष तल्लीताल एवं श्रीराम सेवक सभा के पदाधिकारियों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें माँ नंदा-सुनंदा डोला भ्रमण के दौरान नगर नैनीताल की यातायात व्यवस्था/डायवर्जन के सम्बन्ध में निम्नलिखित निर्णय लिये गये।


बुधवार प्रातः 11.00 बजे से हल्द्वानी रोड़ से आने वाले वाहनों (रोडवेज बस को छोड़कर) को रूसी बाईपास- 2 एवं कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहनों को रूसी बाईपास-1 की अस्थायी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। जहां से यात्रियों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल शहर में प्रवेश कराया जायेगा। डोला भ्रमण के दौरान समस्त दोपहिया एवं चौपहिया वाहनो के लिए नैनीताल शहर की यातायात व्यवस्था वन-वे रहेगी। जो डांट चौराहा से फाँसी गधेरा से राजभवन से ऑलसेंट से शेरवुड होते हुए बारापत्थर को निकलेंगे इसी प्रकार राजभवन से डीएसबी कॉलेज गेट से बाया मस्जिद तिराहा से मेट्रोपोल पार्किंग एवम चीना बाबा मंदिर होते हुए जायेगे ।

हल्द्वानी रोड से आने वाले शटल सेवा वाहन डांट चौराहा तक आयेंगे और कालाढूंगी रोड से आने वाले शटल सेवा वाहन घोड़ा स्टैंड तक आयेंगे। लेकिन जब डोला मां नयना देवी मंदिर से प्रस्थान करेगा उस समय हल्द्वानी रोड से आने आने वाले शटल सेवा वाहन जिला कारागार नैनीताल के पास रोककर वापस किए जायेंगे तथा कालाढूंगी रोड से आने वाले शटल सेवा वाहन चीना बाबा मंदिर तक आकर वापस जायेंगे।

जिस समय माँ नंदा-सुनंदा का डोला इंडिया होटल पर पहुँचेगा उस समय भवाली रोड से आने वाला यातायात टूटा पहाड़ पर रोका जाएगा तथा हल्द्वानी रोड से आने वाले शटल सेवा वाहनों को जिला कारागार के पास रोककर वापस किया जाएगा।
जिस समय मां नंदा-सुनंदा का डोला नैनीताल नया बाजार, तल्लीताल बाजार, कैंट बाजार पर पहुंचेगा उस समय हल्द्वानी रोड से आने सभी दोपहिया/चौपहिया वाहनों को हनुमान गढ़ी के पास रोका जाएगा तथा कालाढूंगी रोड से आने वाले सभी दोपहिया/चौपहिया वाहन बारापत्थर के पास रोके जायेंगे। इस मध्य यातायात वाहनो की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी।

To Top