Pauri News

उत्तराखंड का पहला व्यावसायिक महाविद्यालय बन कर तैयार,सभी कॉलेजों में WiFi लगाने के निर्देश जारी

उत्तराखंड:डिग्री कॉलेजों के खोले जाने पर मंथन शुरू,परीक्षाओं को लेकर आया अपडेट

देहरादून: प्रदेश की शैक्षिक गतिविधियों के लिहाज से एक बड़ी खबर आई है। राज्य का पहला व्यावसायिक महाविद्यालय बन कर तैयार हो गया है। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि व्यावसायिक मॉडल महाविद्यालय पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी में तैयार हो गया है। इसमें नए सत्र से पढ़ाई लिखाई भी शुरू की जाएगी।

गुरुवार को डॉ. धन सिंह रावत दून विश्वविद्यालय स्थित रूसा कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों के कुलपति और उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों संग मिले और उनके साथ बैठक की। इस बैठक के मुख्य बिंदु इस प्रकार रहे।

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

1. विश्वविद्यालयों में 4जी कनेक्टिविटी

2. डीजी लॉकर की स्थापना

3. ई-ग्रंथालय की वर्तमान स्थिति

4. रिक्त पदों के सापेक्ष भर्तीपरीक्षाओं के आयोजन

5. राजकीय महाविद्यालयों में रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के संचालन

6. महाविद्यालयों के उच्चीकरण व वहां कंप्यूटर लैब की स्थापना

7. नमामि गंगे कार्यक्रम की स्थिति

डॉ. रावत ने सभी महाविद्यालयों में नए सत्र से वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में राज्य सेक्टर और रूसा के तहत गतिमान कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों को बहुत जल्द भरा जाएगा। साथ ही सरकारी महाविद्यालयों में प्राचार्य के 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाने के लिए निदेशालय स्तर से प्रस्ताव आमंत्रित कर आगामी कैबिनेट बैठक में रखने पर सहमति बनी।

To Top