Sports News

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज खेलेंगे विराट कोहली, कप्तानी को लेकर किया बड़ा खुलासा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज खेलेंगे विराट कोहली, कप्तानी को लेकर किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: इन दिनों भारतीय क्रिकेट में बहुत कुछ चल रहा है। कप्तानी को लेकर आए दिन नए नए मसले सामने आ रहे हैं। कभी कोई कुछ बोल रहा है तो कभी दूसरा कुछ बोल रहा है। अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुद पर की जा रही टिप्पणियों पर खुलकर बात की है। उन्होंने साफ किया है कि वह वनडे में कप्तान बने रहना चाहते थे। विराट ने यह भी कहा कि वह आगामी वनडे सीरीज के लिए उपस्थित रहेंगे।

साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने प्रेस से बात की। इस दौरान विराट कोहली हर मुद्दे पर बेबाकी से जवाब दिया। बता दें कि हाल ही में विराट कोहली को बीसीसीआई (Board of control for cricket in India BCCI) द्वारा वनडे के कप्तान के पद से हटा दिया गया था। रोहित के कप्तान बनाए जाने के बाद विराट के नाराज होने की खबरें भी सामने आ रही थीं।

रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि ऐसा संभव है कि विराट साउथ अफ्रीका में होने वाली रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बतौर पूर्णकालिक कप्तान पहली सीरीज में ना खेलें। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से मंगलवार देर शाम तक ये स्पष्ट हो गया था कि विराट ने ODI सीरीज ना खेलने को लेकर किसी भी तरह की मांग सामने नहीं रखी है।

अब विराट ने भी प्रेस वार्ता में बताया कि साउथ अफ्रीका में वह वनडे (ODI series in South Africa) खेलने के लिए तैयार हैं, मेरे बारे में जो खबरें फैलाई जा रही हैं वो गलत हैं। इस दौरान विराट कोहली ने कप्तानी जाने पर यह कहा कि जब टेस्ट टीम का चयन हुआ, उसके बाद सेलेक्टर्स ने कहा कि आपको वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है, जिसके बाद कोई बात नहीं हुई थी।

टेस्ट कप्तान विराट कोहली के मुताबिक उन्होंने टी-20 कप्तानी छोड़ते वक्त ही बीसीसीआई को बताया था कि वह वनडे और टेस्ट में कप्तानी करना चाहते हैं। हालांकि विराट कहते हैं कि टेस्ट टीम के चयन (selection of test team) से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया। टेस्ट टीम पर बातचीत हुई और फोन रखने से पांच मिनट पहले पांचों चयनकर्ताओं ने मुझे बताया कि मैं वनडे टीम की कप्तानी नहीं करूंगा। मैंने सेलेक्टर्स के फैसले को स्वीकार कर लिया’।

विराट ने सेलेक्टर्स के फैसले को अंतिम फैसला बताया। उन्होंने कहा कि सेलेक्टर्स ने बाद में जो फैसला किया, वो सामने है। गौरतलब है कि वनडे की कप्तानी जाने के बाद यह विराट की पहली प्रेस वार्ता (press conferrence) थी। विराट ने यह भी कहा कि रोहित और मेरे बीच कोई समस्या नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ‘कुछ चीजें जो अतीत में सामने आईं कि मैं कार्यक्रमों में शामिल हो रहा था, ऐसी चीजें विश्वसनीय नहीं हैं।

टेस्ट सीरीज से रोहित बाहर

बता दें कि टीम इंडिया के साथ इस समय वो सब घट रहा है जो किसी बुरे सपने में किसी व्यक्ति के साथ घट सकता है। साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले ही भारतीय दल को बड़ा झटका लगा है। झटका ऐसे कि रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार मुंबई में प्रैक्टिस (Mumbai practice) के दौरान रोहित शर्मा को चोट (injured) लगी, जिसके बाद उन्हें तीन हफ्ते का ब्रेक दिया गया है। भारत को पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेलना है।

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रियंक पांचाल

To Top
Ad