Save Vruddhi’s Life: Vruddhi Chaudhary Donation Haldwani:
हर माता-पिता की सबसे बड़ी ख़ुशी होती है उनके बच्चे का जन्म। बच्चे केवल माता-पिता को ही नहीं बल्कि हर किसी को पसंद होते हैं। लेकिन वही बच्चे जब मुसीबत में होते हैं तो उनकी रक्षा और मदद भी हमारा नैतिक कर्तव्य है। हाँ आप कह सकते हैं कि अगर हम मदद कर देंगे तो बच्चे के माता-पिता क्या करेंगे, क्या वो उनका बच्चा नहीं? बिलकुल वह बच्चा अपने माता-पिता का ही है, लेकिन जिस तरह राम सेतु के निर्माण में चट्टान से लेकर कंकड़ तक सभी की मान्यता और महत्त्व एक समान है। उसी तरह किसी की जीवन की रक्षा करना या किसी को जीवनदान देना पुण्य से कम नहीं।
क्या है बिमारी?
बजुनिया हल्दू नियर कठघरिया चौराहा, हल्द्वानी निवासी विनीत चौधरी की मात्र 7 महीने छोटी बेटी वृद्धि चौधरी को आपकी सहायता की जरुरत है। वृद्धि स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी ( SMA ) टाइप 1 से जूझ रही है। आप इस बिमारी को ऐसे समझ सकते हैं कि यदि आज इतना अनुभवी जीवन होने के बाद भी आपको अगर कमर में दर्द या मुंह में छले भी हो जाएं तो आप सह नहीं पाएंगे। लेकिन वृद्धि 7 महीने में जिस बीमारी से जूझ रही है उसमें उसे निगलने, सांस लेने से लेकर हिलने-डुलने तक उस पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है जो आप नहीं चाहेंगे कि किसी को भी मिले।
एक ही उपाय
ज़ोलजेनस्मा (Zolgensma) यह इस समस्या का एकमात्र समाधान है। लेकिन इसके लिए 9 करोड़ रूपए की आवश्यकता है, जो वृद्धि के माता-पिता के लिए अकेले संभव नहीं है। रेनबो अस्पताल, बंजारा हिल्स, हैदराबाद में भर्ती वृद्धि के डॉक्टर रमेश कोनांकी भी पूरी कोशिश में हैं कि एक मासूम जान को इतने संघर्ष के बाद एक चैन की सांस तो दिलाई जा सके।
इतना जरूरी है आपका योगदान
आपकी मदद वृद्धि के प्राणों की रक्षा के साथ-साथ मानवता की जीत और एकता का परिचय साबित हो सकती है। आप खुद सोचिए वह 7 महीने छोटी बच्ची उस दुनिया में आई है जिसमें यह खबर पढ़ने वाले हम सभी रह रहे हैं। क्या हमारा कर्तव्य नहीं बनता कि उस छोटी सी बच्ची की पीड़ा, उसके दर्द को कम करने में, उसे नया जीवन देने में हम अपनी एक छोटी-बड़ी भूमिका निभाएं? बाकी आपका फैसला आपके हाथ में है और वृद्धि की किस्मत उस उपरवाले के हाथ में, जो सब देख रहा है।
डोनेट करने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें: https://impactguru.com/s/GwvLJo
या फिर इस नंबर पर संपर्क करें: 9716810282 / 9582276834
