Uttarakhand News

उत्तराखंड में फिर करवट लेगा मौसम, कई जिलो में बारिश का अलर्ट जारी

Weather Update: Uttarakhand Weather Update: Rainfall Alert: Snowfall Alert:

उत्तराखंड के बदलते मौसम पर मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात के साथ निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में निचले क्षेत्रों में गर्म हवाएं और सूरज की तपिश बढ़ी है। होली से कुछ दिन पहले कई क्षेत्रों में हुई हलकी बारिश के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि मौसम कुछ दिनों तक ठंडा बना रहेगा लेकिन बारिश के अगले ही दिन मौसम दोबारा अपने सामान्य रूप में आ गया। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार ऊपरी पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात के साथ निचले क्षेत्रों में हलकी बारिश और कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है।

Join-WhatsApp-Group

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से अगले तीन दिन प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियों पर हिमपात और आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है और आने वाले दिनों में इसमें बढ़ोतरी होने की बात भी कही जा रही है।

अगले तीन दिनों के लिए मौसम विभाग का यह अनुमान मौसम की एक और करवट की तरफ इशारा कर रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि के लिए स्थानीय लोग व पर्यटक अपनी तैयारी पूरी कर लें और सावधान भी रहें। बारीश अपने संग जितनी खुशियां लेकर आती है वहीं ऐसे मौसम में वज्रपात चिंता का विषय बन जाता है। मौसम विभाग के इस अनुमान के बाद मौसम में आने वाले बदलाव का सभी प्रदेशवासी भरपूर आनंद उठाएं और स्वस्थ रहें।

To Top