Uttarakhand News

मौसम विभाग का अलर्ट, अप्रैल अंत तक उत्तराखंड में रहेगी ठंड

नैनीताल समेत कुमाऊं के चार जिलों में नए साल से पहले होगी बर्फबारी

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम आंख मिचौली का खेल खेल रहा है। एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला है। मौसम विभाग के अपडेट की माने तो अप्रैल के अंत तक राज्य के पर्वतीय जिलों का तापमान कम ही रहने वाला है। इसके अलावा 35 सौ से मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावनाएं हैं।

मौसम विभाग की मानें तो उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 28 अप्रैल तक बारिश, गर्जना के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं। जबकि, प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

पिथौरागढ़, कौसानी और बैजनाथ में सुबह-शाम फरवरी जैसी ठंड महसूस हो रही है। पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात भी हुआ।

चंपावत में भी ठंड जारी है लोगों का कहना है कि अप्रैल में फरवरी जैसी ठंड पहले कभी नहीं देखी। मौसम के बदलने से उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत मिली है क्योंकि तापमान कम हुआ है।

पर्वतीय इलाकों में बढ़ी ठंड सैलानियों को खूब रास आ रही है। दिल्ली नोएडा और पंजाब समेत कई राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं।

To Top
Ad