Pithoragarh News

डीडीहाट की योगिता गुरुरानी को मिली L-PCS परीक्षा में सफलता, वर्दी पहनकर करेंगी देवभूमि की सेवा

Pithoragarh Success Story: Yogita Gururani Qualified Lower PCS Exam:

जिस तरह उत्तराखंड के युवा खासकर उत्तराखंड की प्रतिभावान बेटियों की उपलब्धियां पूरे प्रदेश के नौजवानों के लिए प्रेरणा बनती हैं, तो वहीं इनमें से कई उपलब्धियां ऐसी होती हैं जो इन प्रतिभावान बेटियों के साहस को भी दर्शाती हैं। उत्तराखंड की होनहार बेटियों के सपने और उनके जज़्बे को आज किसी भी रूप से बाध्य नहीं किया जा सकता, उन्हें परिवार, समाज और सरकार से हर तरह का प्रोत्साहन और समर्थन प्राप्त है। यही कारण है कि आज की बेटियाँ शिक्षा क्षेत्र के अतिरिक्त भी अन्य क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाने हेतु सक्षम हैं। इसी बात पर मुहर लगाने का काम देवभूमि उत्तराखंड के जिला पिथौरागढ़ के डीडीहाट क्षेत्र की रहने वाली योगिता गुरुरानी ने किया है।

योगिता ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोअर पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ योगिता ने पूरे प्रदेश में 44वां स्थान प्राप्त किया है और डिप्टी जेलर बनने का अपना सपना भी पूरा कर लिया है। योगिता की इस सफलता के पीछे उन्होंने अपने परिवारजनों के समर्थन और मार्गदर्शन को सारा श्रेय देते हुए अपने गुरुजनों का भी हार्दिक धन्यवाद किया है। आपको बता दें कि योगिता के पिता दिनेश गुरुरानी, कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं और माता निरंजना गुरुरानी शिक्षिका हैं। आपको यह भी बताते चलें कि योगिता के दादा तारा दत्त गुरुरानी भी प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हैं।

योगिता के माता-पिता बताते हैं कि बचपन से ही एक प्रेरणादायक और सहायक वातावरण में पली-बढ़ी योगिता ने अपना लक्ष्य बनाकर उसे पाने के लिए दैनंदिन प्रयास किया है। अपना हर कार्य देश को समर्पित करती आई योगिता के जीवन की इस बड़ी सफलता के बाद भी उनके माता-पिता को पूरा विश्वास है कि योगिता आने वाले समय में और सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र और जिले का नाम रौशन करेंगी। रिश्तेदारों एवं शहर के कई प्रबुद्धजनों से मिल रही शुभकामनाओं का धन्यवाद करते हुए योगिता ने अपने पिता की अभूतपूर्व पहल “एक पौंधा धरती माँ के नाम” के अंतर्गत अपनी बहन जयश्री के साथ इस ख़ुशी के अवसर पर पौधारोपण भी किया।

To Top