Auto Tech

एप्पल ने अपने स्मार्टफोन की कीमतों को 22 हजार तक कम किया

नई दिल्ली। आईफोन 7 और 7 प्लस के लांच होने के बाद भारतीय लोग उसके  देश में लांच होने के लिए इंतजार कर रहे है। एप्पल इस इंतजार के बीच  ग्राहकों को खुशी दी है। एप्पल ने भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती की है। ये कटौती कोई 5-6 हजार नही बल्कि 22 हजार की है।  एप्पल ने आईफोन 6 और आईफोन 6एस के दाम  22 हजार रुपए कम कर दिए है।कटौती के बाद आईफोन की नई कीमत कुछ इस प्रकार है। एप्पल आईफोन 6s (128GB) के दाम भी 22 हजार रुपये कम हो गई है। जो कीमत  82,000 रुपये थी, वो अब घटकर 60 हजार रुपये हो गई है। इसके साथ ही  iPhone 6s Plus (128 GB) अब 70 हजार रुपए में मिलेगा  इसी वर्ष लॉन्च हुए एप्पल के  iPhone SE की कीमत भी कम की गई है। इसके 64 जीबी वर्जन की कीमत 49,000 रुपए से घटाकर 44,000 रुपये कर दी गई है।

एप्पल के इस कदम ने भारत में आईफोन की दीवानेपन को बड़ा दिया है। कंपनी के इस कदम से ग्राहक आईफोन की ओर ज्यादा आकर्षक होंगे। वही एप्पल के नए  स्मार्टफोन्स iPhone 7 और iPhone 7 Plus की लॉन्चिंग भी  नजदीक आने को देखते हुए  इन दामों में कमी की गई है। नए आईफोन्स के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और 7 अक्टूबर से इनकी बिक्री शुरू होगी। अगर  iPhone 7 और iPhone 7 Plus की कीमत की बारे तो iPhone 7 के 32 जीबी वैरियंट की कीमत 60 हजार रुपये होगी, जबकि 128 जीबी वैरियंट का दाम 70,000 रुपये होगा। इसके 256 जीबी वाले वैरियंट की कीमत 80,000 रुपये होगी। iPhone 7 Plus की बात करें तो इसका 32 जीबी वैरियंट 72 हजार रुपये का, 128 जीबी वैरियंट 82,000 रुपये का और 256 जीबी वाला वैरियंट 92,000 रुपये का होगा।

To Top