Nainital-Haldwani News

कोटाबाग का लाल पुंछ हमले में शहीद।

कालाढ़ूंगीः नैनीताल जिले के एक और जवान सीमा पर शहीद हो गया है। पुंछ जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना के दो जवानों की दुर्घटनावश गोली चलने से मौत हो गई। खबर मिलने पर शहीद के घर में कोहराम मचा हुआ है। 23 वर्षीय शहीद जवान मनमोहन बुधानी नैनीताल जिले की कालाढंूगी तहसील के आंवलाकोट गाॅव के थे। मनमोहन दो वर्ष पहले ही 20 कुमाऊं रेजीमेंट में भर्ती हुआ था। शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार तक यहां पहुुंचने की संभावना है। मनमोहन अपने चार भाई बहनो में सबसे छोटे थे पिता खीमानंद बुधानी गंगोलीहाट में ग्राम विकास अधिकारी हैंैै। मनमोहन बुधानी की चचेरी बहन का इसी महिने 24 तारीख को विवाह होना था। परिवार इन दिनो तैयारियो में जुटा था। लेकिन मनमोहन के शहीद होने की खबर ने खुशी के मौहाल को मातम में बदल दिया।

हाल ही में कोटाबाग के पतलिया गाॅव निवासी धीरंेद्र साह ने भी 13 फरवरी को कश्मीर क्षेत्र में तैनाती के दौरान देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे।

To Top