Nainital-Haldwani News

नैनीताल- सैलानियों को मिलेगी मुख्य स्थानों की जानकारी,बनेगा इंटरप्रटेशन सेंटर

नैनीताल- नैनीताल घूमने आने वाले  सैलानियों को अब इधर-उधर जानकारी के भटकना नही पड़ेगा। सैलानियों को अब चिड़ियाघर घूमने के साथ आस पास के स्थानों की पूर्ण जानकारी  प्राप्त होगी। इसके लिए नैनीताल जू इंटरप्रटेशन सेंटर खोलेगा।  ये इंटरप्रटेशन सेंटर  उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान में खुलेगा जहां सैलानियों को मुख्य जगहों के बारे में जानकारी देने के लिए को 2 मिनट की फिल्म दिखाई जाएगी। इस मूवी में  कॉर्बेट पार्क से लेकर नैनीताल चिड़ियाघर की जानकारी समेत अन्य पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

सर्दी के मौजम का आंगमन हो गया है इसके साथ ही सैलानी भी सरोवर नगरी में बड़ी मात्रा में पहुंचने लगे है। नोटबंदी के बाद नैनीताल की चमक थोड़ी कम पड़ गई थी लेकिन शनिवार से सरोवर नगरी फिर से चहल उठी है। सैलानियों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से  व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के चेहरों पर रौनक दिखाई दे रही है चिड़ियाघर, केव गार्डन, स्नोव्यू, किलबरी, हनुमानगढ़ी, बारापत्थर समेत अन्य दर्शनीय स्थलों को घूमने आ रहे हैं। दूसरी ओर नगर में दिनभर धूप खिलने से मौसम भी सुहावना बना रहा ।

 

न्यूज सोर्स- प्रदेश18

To Top