Nainital-Haldwani News

पॉलीथिन मिली तो जु्मार्ना नहीं दुकान होगी सीज

हल्द्वानी: जिले में पॉलीथिन को बंद करने के लिए प्रशासन ने सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हए संदेश दिया है कि अगर दुकान में पॉलीथिन मिलेगी तो जुर्माना नहीं बल्कि चालान होगा। कुमाऊं कमिश्नर चंद्रशोकऱ भट्ट ने नगर निगम हल्द्वानी और नगर पालिका नैनीताल को भी इस दिशा में निर्देश जारी कर दिए है।नैनीताल जिले को पॉलीथिन से दूर करने के लिए प्रशासन अब लंबी कार्रवाई का प्लान कर रहा है जिससे पॉलीथिन रख रहे दुकानदारों को एक सबक मिले।  सीटी मजिस्ट्रेट केके मिश्र ने बताया कि उनकी टीम के पास आदेश की प्रति पहुंच चुकी है। पॉलीथिन रखकर नियम का मजाकबना रहे लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।

To Top