Regional News

भवाली: पुलिस चैकिंग, 12 का चालान तीन बाइक सीज

भवाली:नीरज जोशी:  आये दिन बाइक दुर्घटना की खबरे मिलना लोगो के लिए एक आम बात हो गयी है। रोज पेपर पलटते ही बाइक दुर्घटना की खबर मिलती ही है। इसका कार माँ-बाप का अपने बच्चे के हाथ में छोटी उम्र से बाइक दे देना है। बच्चे बाइक की ऱफ्तार से काफी आकर्षित होता है। गुरूवार को भवाली एसआई पवन नोटियाल के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। एसआई पवन नोटियाल ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान कई बाइकर्स बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट के मिले। उन्होंने बताया कि 12 बिना हेलमेट के बाइकर्स मिले जिनका चालान काटा गया और ट्रिपलिंग कर रहे बाइकर्स की 3 बाइकों को सीज कर दिया गया। उन्होंने बताया आजकल हर रोज चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लोगो में हेलमेट पहहने के लिए जागरूकता आ सके। उन्होंने  कहा  कि हेलमेट हर किसी को पहनना चाहिए चाहे वह चलाने वाला व्यक्ति हो या फिर पीछे बैठा। क्योंकि हेलमेट सिर की सुरक्षा के लिए बहुत अहम साबित होता है। दर्घटना के दौरान व्यक्ति के सिर पर हेलमेट हो तो 80% बचने के चांस रहते है। दुर्घटना के दौरान बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले व्यक्ति को जान का खतरा रहता है इसलिए हमेशा हर किसी को हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। और लोगों को भी हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करना चाहिए।

To Top