National News

सपा के लिए घातक हो सकता है ये बंटवारा

लखनऊ। यूपी की राजनीति का समाजवादी विवाद खत्म होने का नाम नही ले रहा है। समाजवादी पार्टी में चल रहे युद्ध को ठीक करने की कोशिश कर रहे मुलायम सिंह यादव की सारी कोशिशे नाकाम रही। अब सबके सामने सपा के दो गुट सामने आ गए है जो 2017 यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। सपा में बने दो अलग- अलग गुट चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुट गए है। एक तरफ सीएम अखिलेश 3 नवंबर को रथ यात्रा निकालेंगे और  प्रदेश अध्‍यक्ष शिवपाल यादव 5 नवंबर को पार्टी के स्‍थापना दिवस पर रजत जयंती समारोह की तैयारी का मुआयना लेंगे।

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने अपने घर पर जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।सूत्रों के अनुसार इस बैठक में अखिलेश की रथ यात्रा पर चर्चा होगी। अखिलेश ने सभी बर्खास्त अध्यक्षों और एमएलसी को भी बैठक में आमंत्रित किया है। ताजा हालत से साफ हो गया है कि इस यात्रा में अखिलेश अकेले ही कमान संभालेंगे। इसमें पार्टी के कोई भी वरिष्ठ अधिकारी शामिल नहीं होंगे।

To Top