Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी:कामयाबी बाद में पहले बच्चों का जज्बा देखिए,20 बच्चों ने लिख डाली इंटरनेशनल बुक

हल्द्वानी: ट्विन विन अकेडमी (Twin Win Academy)  के बच्चें फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने लिखने की कला और पर्सनालिटी पर काम करने के साथ एक किताब हल्द्वानी में लांच की है, जो उत्तराखंड के इतिहास का हिस्सा बन गई है। बच्चों ने ‘द शीन ऑफ़ होप’ नाम की पुस्तक लिखी है। इस पुस्तक को कुल 20 बच्चों ने लिखा है। आगे पढ़ें…

ट्विन विन अकेडमी के सीईओ वैभव पांडे ने बताया कि पिछले 6 महीने से सभी बच्चे इस किताब के लिए काम कर रहे थे। यह किताब आशावादी कहानियों का एक संग्रह है। ऐसी उम्मीद है की इन बच्चों से प्रेरणा लेकर कई और बच्चे अपने शहर और देश का नाम रोशन करेंगे । आगे पढ़ें…

वैभव पांडे ने बताया कि बच्चे ट्विन विन अकेडमी द्वारा शुरू की गई भारत का वैभव मुहिम में भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। किताब लांचिंग बच्चों द्वारा ही की गई और उन्होंने पत्रकारों के सवालों का बेबाकी से जवाब भी दिया। दूसरी ओर करियर काउन्सिलर अंशुल वशिष्ठ और शिक्षाविद मयंक गर्ग ने कहा कि हमारी कोशिश बच्चों की नींव को मजबूत करने की है। आज इनपर इंवेस्ट करेंगे तो जो रिटर्न आएगा उसका मोल नहीं होगा क्योंकि वह समाज को राह दिखाएगा।

To Top