Jobs

बेरोजगार युवाओं के लिए आया सुनहरा अवसर, 283 पदों पर निकली सरकारी वैकेंसी

MPEBS government job vacancy:- सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। इन युवाओं के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप 3 सब इंजीनियर और टेक्नीशियन समेत कई अन्य पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इसके लिए आयोग की ऑफिशल वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। (Government job under MPESB for unemployed people)

आवेदन की तिथि

Join-WhatsApp-Group

मध्य प्रदेश में सब इंजीनियर सहित अन्य पदों पर कुल 283 वैकेंसी है। सब इंजीनियर सहित अन्य पदों पर निकली इस भर्ती में 276 वैकेंसी सीधी, 2 कॉन्ट्रैक्ट और 5 बैकलॉग वैकेंसी है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त निर्धारित की गई है। वहीं आवेदन फॉर्म में करेक्शन या संशोधन की तिथि 24 अगस्त तक रहेगी। परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा। (Last date for registration)

उम्र सीमा और शैक्षिक योग्यता

भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवरों को संबंधित ट्रेड में डिग्री, डिप्लोमा या आईटीआई किया होना चाहिए। भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। (Desired educational qualification and age limit)

आवेदन शुल्क

मध्य प्रदेश में सब इंजीनियर सहित अन्य पदों के लिए हो रही इस भर्ती में सामान्य वर्ग व अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 560 रुपए आवदेन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। वहींअनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 310 रुपए रखा गया है। (Registration fees for applying for job)

सैलरी पैकेज

मध्य प्रदेश में निकली सब इंजीनियर समेत अन्य पदों पर भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 34,800 – 62, 800 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी मिल सकती है। (Salary package for the selected candidates)

चयन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि

मध्य प्रदेश में निकली इस भर्ती में चयन, लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। इस परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर से दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी जिसमें उम्मीदवारों को 7 से 8 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक रखी जाएगी, जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12:30 से 1:30 निर्धारित किया गया है। (Selection procedure and date and time for the examination)

To Top