Breaking News

हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, बस खाई में गिरी 26 बच्चे सहित 29 लोगों की मौत

 

नई दिल्ली: पहाड़ी सड़कों में हादसों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। किसी को भी समझ में नहीं आ रहा है कि राज्य की सड़कों को किसकी नजर लगी जो वो लोगों की जिंदगी के लिए काल साबित हो रही है। हिमाचल में हुए एक हादसे ने पूरे देश को स्तम्भ कर दिया है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित नुरपुर में  सड़क हादसे में 26 बच्चों की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में बस चालक और दो शिक्षकों की भी मौत हो गई। बता दें कि गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल 20 जुलाई, 2017 को हिमाचल प्रदेश के रामपुर में यात्रियों से भरी एक बस के खाई में गिरने से 28 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में नौ लोग जख्‍मी हुए थे।

हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस खाई में गिरने से 26 बच्चों सहित 29 की मौत

 

बताया जा रहा है कि बजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल की बस चेली गांव के नजदीक करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक बस एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव तथा राहत कार्य जारी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हर पीडित परिवार को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

स्थानीय लोगों के अनुसार बस चालक के नियंत्रण खो बैठने से वहान खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि अभी भी कई बच्चे दबे हुए है जिन्हे निकालने का काम जिन्हें एनडीआरएफ की मदद से निकाला जा रहा है। घायल बच्चों को नूरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस हादसे में पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि नूरपुर के मलकवाल में स्कूली बस के हादसे का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। इस हादसे का हम सभी को गहरा शोक है और मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूँ। दुःख की इस घड़ी में सरकार सभी प्रभावित परिवारों के साथ है।’ वही पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

To Top