Nainital-Haldwani News

भीमताल: अपना हरा रंग फैलाने के लिए तैयार है हरेला त्योहार

भीमताल: नीरज जोशी:“जी रयै जाग रयै यौ दिन बार भैटने रयै ” के कहावत से जाने जाने वाला उत्तराखंण्ड पहाड़ियो का लोकप्रिय त्यौहार हरेला पर्व 16 जुलाई को धूमधाम से बनाया जायेगा। तो वही भीमताल में 120 साल से चला आ रहा ऐतिहासिक हरेले मेले का इस साल भी बड़े धूमधाम से बनाने के लिये तैयारिया जोर शोर से चल रही है।  हरेले मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने  संयुक्त मजिस्टेट वंदन सिंह ने भीमताल के रामलीला मैदान में पहुंचकर तमाम जानकारियां हासिल की और नगर पंचायत के ईओ पान सिंह बोरा को मेले को सफल बनाने की दिशा में काम करने को कहा,ताकि भीमताल के ऐतिहासिक हरेले मेले को इस साल भी यादगार लम्हो में कैद किया जा सके । वही मेलाधिकारी वंदना सिंह ने हल्द्वावानी, रामपुर, रुदरपुर, बहेड़ी, मेरठ, जयपुर, बरेली, नैनीताल से आये हुए तमाम व्यापारियों से अपनी अपनी दुकानों का सत्यापन कर अपना नाम नगर पंचायत के अधिकारियों को दर्ज कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कोई भी बिना नाम के दुकान खोलते हुए पाया गया उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी । वंदना सिंह ने कहा कि इस साल दुकानों को पैदल चलने के लिये काफी खुला छोड़ा हुआ है। यही नहीं लोगों के लिये शौचालयो की व्यवस्था और पानी की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि मेले को शांतिपूर्वक बनाने में सभी लोग अपना अपना योगदान प्रदान करे ताकि भीमताल का हरेले का मेला हमेशा लोगो की जुंबा में आर्दश बना रहे । साथ ही 16 जुलाई को मेले का उदघाटन जिलाधिकारी दीपेन्द्रं चौधरी द्वारा किया जायेगा ।

To Top