Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी:ज्यादा रुपए लेने वाली लैब पर केस दर्ज,अब एंबुलेंस के रेट हुए तय

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के इस दौर में कालाबाजारी के कई मामले सामने आ रहे हैं। प्रशासन उन पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश कर रहा है। कई लोगों को गिरफ्तार किया है। कोरोना वायरस की जांच के लिए अधिक रुपए लेने पर हल्द्वानी की एक निजी लैब के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। वहीं एंबुलेंस को लेकर भी लगातार शिकायत मिल रही थी तो उनके रेट भी तय कर दिए गए हैं।  

कोरोना काल में मजबूरी का फायदा उठा कर एंबुलेंस संचालकों द्वारा मरीजों के तीमारदारों से ज्यादा पैसा वसूलने की लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके बाद जिला अधिकारी धीराज सिंह के निर्देश पर अब हल्द्वानी में एंबुलेंस के रेट तय किए गए हैं जिसमें बेसिक एंबुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ न्यूनतम किराया 15 किलोमीटर की परिधि में ₹800 होगा इसके अलावा एयर कंडीशनर बेसिक एंबुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 15 किलोमीटर के दायरे में न्यूनतम किराया ₹1200 होगा साथ ही आईसीयू कार्डियक एम्बुलेंस का 15 किलोमीटर की परिधि तक ₹3000 केवल वाहन चालक के साथ और ₹4000 नर्सिंग स्टाफ के साथ और ₹6000 डॉक्टर के साथ तय किया गया है। इसके अलावा नॉन एसी एंबुलेंस 1 घंटे पश्चात प्रति घंटा प्रतीक्षा भाड़ा ₹200 तय किया गया है जबकि एसी एंबुलेंस के लिए ढाई ₹100 प्रति घंटा भाड़ा तय किया गया है इसके अलावा 15 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने के लिए नॉन एसी बेसिक एंबुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ को ₹18 प्रति किलोमीटर के दर से भाड़ा देना होगा वही एसी एंबुलेंस को ₹20 प्रति किलोमीटर के हिसाब से भाड़ा देना होगा।

इसके अलावा कोविड-19 संक्रमित पेशेंट के परिवहन के लिए चालक को पीपीई किट मास्क व सैनिटाइजर पेशेंट या अटेंडेंट द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने नैनीताल जिले में सभी एंबुलेंस चालक को उपरोक्त दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं और प्रशासन द्वारा पारित किए गए रेट के उल्लंघन की स्थिति पर आपदा प्रबंधन और कोविड-19 एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

To Top