Nainital-Haldwani News

नैनीताल के अनुज रावत का ताबड़तोड़ शतक, 57 गेंदों में बनाए नाबाद 116 रन

Anuj Rawat Century in DY Patil T-20 Cup: IPL Update:

भारतीय क्रिकेट में सबके पसंदीदा आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2024 से पहले अनुज रावत ने शानदार शतक लगा कर अपने फॉर्म को दिखा दिया है। आपको बता दें कि 23 मार्च से शुरू होने जा रहे IPL का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है।

चेन्नई पिछले बार की IPL विनर टीम है और दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन तो अच्छा रहा था लेकिन टीम खिताब से दूर रही थी। आईपीएल से पहले RCB के विकेटकीपर-बल्लेबाज अनुज रावत ने DY पाटिल टी-20 कप में शानदार शतक लगाकर चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन के सामने अपनी दावेदारी पेश की है।

24 वर्षीय युवा खिलाड़ी अनुज रावत DT पाटिल टी-20 कप में इनकम टैक्स की टीम से खेल रहे हैं। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खिलाफ अनुज ने 14 चौके और 4 छक्के की मददद से नाबाद 116 रनों की शानदार पारी खेली। रावत की 116 रनों की इस पारी में अगर छक्के-चौकों और बॉलों का हिसाब लगाया जाए तो अनुज ने मात्र 18 बॉलों में 80 रन अपने नाम कर लिए यानी 116 रनों में से 80 केवल बॉउंडी से आए।

नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले अनुज रावत दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वो 2020 से आईपीएल का हिस्सा है। आईपीएल से पहले अनुज का शतक उनके मनोबल को बढ़ाएंगा। बता दें कि 2022 में आरसीबी ने अनुज रावत पर विश्वास जताते हुए उन्हें 3.40 करोड़ रूपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था।

To Top