Uttarakhand News

उत्तराखंड के लाल की जान बचाने वालों को दिया जाएगा सम्मान, देवदूतो का आभारी रहेगा देवभूमि


देहरादून: साल का आखिरी शुक्रवार क्रिकेट जगत के लिए अच्छा नहीं रहा। अपने खेल से सबसे ज्यादा चर्चित रहने वाले ऋषभ पंत का उत्तराखंड में एक्सीडेंट हो गया। वह दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। उनकी कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी और उसमें आग गई। गनीमत रही कि ऋषभ पंत आग लगने से पहले बाहर निकल गए।

ऋषभ पंत की हिम्मत के अलावा हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों समेत राहगीरों ने भारत के युवा स्टार को नया जीवन दिया है। उन्होंने तुरंत 108 को बुलाकर ऋषभ पंत को हॉस्पिटल भर्ती कराया। क्रिकेट के मैदान पर पंत उत्तराखंड के सबसे बड़े स्टार है। पंत के डेब्यू के बाद से उत्तराखंड का नाम क्रिकेट की दुनिया में चलता है और उन्होंने अपने दम पर उसे धाक दी है। देवभूमि के हीरो को नया जीवन देने वालों को उत्तराखंड पुलिस सम्मान देगी।

Join-WhatsApp-Group

उत्तराखंड पुलिस ने कुछ देर पहले अपडेट दिया है कि ऋषभ पंत की घायल अवस्था में मदद करने वालों को गुड सेमेरिटन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि डीजीपी द्वारा ये अवॉर्ड दिया जाएगा और सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वालों को राज्य की पुलिस आगे भी सम्मानित करेगी।

To Top