हल्द्वानी: फरवरी का महीना खत्म नहीं हुआ लेकिन गर्मी अपना प्रकोप दिखाने लगी है। गुरुवार को इसकी शुरुआत हो गई। वहीं गर्मी के साथ शहर में पानी का संकट भी पैदा हो रहा है क्योंकि पानी का जलस्तर गिर रहा है। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि तराई इलाका होने के वजह से हल्द्वानी में पानी का जलस्तर कम है। उन्होंने कहा कि बारिश के ना होने से परेशानी और बढ़ गई है। हम नई तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। हल्द्वानी में जहां जहां पर हेडपंप और ट्यूबवेल हैं ,वहां पर बोरवेल बनाएं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि नहर के आसपास बोरवेल बनाए जाएंगे, जो आसपास के मौजूद वाटर रिसोर्सेज को रिचार्ज करेगा। हल्द्वानी में खराब होती यातायात व्यवस्था पर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि इस पर मंथन चल रहा है। हल्द्वानी में ट्रैफिक एक्सपर्ट को बुलाया जाएगा जो बताएंगे कि हल्द्वानी को कैसे जाम मुक्त किया जाए। बढ़ते सड़क हादसों के मामलों पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ वो जल्द समीक्षा करेंगे और उसके बाद उनमें अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,कॉर्ल के साथ ग्राहक बनकर पहुंचा नेता भी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फौजी की संदिग्ध मौत, पिता ने कहा बहु ने पिलाया जहर, मामला दर्ज
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में युवती ने ऑर्डर किया पिज्जा, मोबाइल पर आया 60 हज़ार रुपए कटने का मैसेज
यह भी पढ़ें: नैनीताल: स्कूल गई दो बहनों ने किया सुसाइड, खेत में मिला शव
यह भी पढ़ें: दिल्ली में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, गैरसैंण की जरूरत के लिए फिर उठाई मांग
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस बनी टीचर, इंटर कॉलेज में पढ़ाई फिजिक्स और मैथ्स