Nainital-Haldwani News

कैंची धाम में नए ब्रिज का होगा निर्माण, मल्टीस्टोरी पार्किग में बनाया जाएगा हैलीपेड

Uttarakhand News: Haldwani: Kaichi Dham: मानसखंड परियोजना में शामिल कुमाऊं क्षेत्र के प्रसिद्ध कैंचीधाम परिसर में मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ ही बहुमंजिला पार्किंग बनाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी वंदना ने कैम्प कार्यालय में लोनिवि, पर्यटन एवं कैंचीधाम समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर बनने वाले प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में अधिशासी अभियंता लोनिवि ने कैची धाम में बनने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि कैंची धाम का नया ब्रिज बनाया जायेगा जो भव्य एवं आधुनिक होगा, पुराने एवं नये ब्रिज के मध्य रिक्त स्थान पर आगंतुकों हेतु मेडिटेशन, पाठ सेन्टर बनाया जायेगा तथा पार्किंग स्थल से पैदल पथ धाम तक बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि पार्किग एवं ब्रिज का प्रोजेक्ट 21 करोड का है। टेंडर प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारम्भ की जायेगी।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिये कि मल्टीस्टोरी पार्किग में हैलीपेड भी बनाया जाय ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके साथ ही शिप्रा नदी के पर नये ब्रिज के नीचे लेक का आधुनिक व भव्य स्वरूप दिया जाए। उन्होंने कहा कि कैंचीधाम समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शीघ्र प्रोजेक्ट को अन्तिम रूप दिया जाए।

To Top