Rajasthan

राजस्थान कांग्रेस विधायक ने पायलट के पक्ष में दिया बयान, ऐसे दोबारा नहीं बनती है सरकार

नई दिल्ली: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। लोगों के बीच पहुंचने से पहले सभी दलों में मुख्य चेहरे को लेकर लड़ाई चल रही है। कांग्रेस सत्ता पर काबिज है और उसे दोबारा सत्ता हासिल करने का अतिरिक्त दवाब झेलना पड़ रहा है। राजस्थान में कांग्रेस चुनाव से पहले दो गुटो में बंटी हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सचिन पायलट। दोनों ही खेमे से बयानों का सिलसिला जारी है।

इस बीच पायलट गुट के माने जाने वाले विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस राजस्थान में दोबारा सरकार बनाने का इतिहास रचना चाहती है तो कमा सचिन पायलट के हाथों में देनी होगी। उन्होंने कहा कि बजट और योजनाओं को लोगों के बीच ले जाने से काम नहीं बनने वाला है।

विधायक वेद प्रकाश ने कहा, पायलट का चेहरा सर्वमान्य है। उन्होंने कहा कि पायलट युवा पसंद करता है। राजस्थान में युवाओं का वोट प्रतिशत काफी अहम है। बजट से अगर सरकार रिपीट होती तो पिछले कार्यकाल की सरकार भी रिपीट हो जाती। उन्होंने कहा, जहां तक नंबर की बात है, नंबर तो आलाकमान के पास है। वन-टू-वन करवा लिया जाए तो विधायकों को नंबरिंग का भी पता चल जाएगा।

To Top