Pithoragarh News

कोरोना नहीं गुलदार के वजह से पिथौरागढ़ के 6 गांवों में लगा नाइट Curfew

पिथौरागढ़: कोरोना वायरस के प्रकोप से पहले शायद ही किसी ने लॉकडाउन और Curfew लगने की कल्पना नहीं की होगी लेकिन अब ये सामान्य हो गया है। बीमारी से सुरक्षा के अलावा जानवरों से लोगों को बचाने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। मामला पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांवों का है। बजेटी, पौण, पपदेव, जीआईसी, चण्डाक व रई क्षेत्र में गुलदार का आतंक मचा हुआ है।  

बीते एक साल में 10 से ज्यादा लोगों को गुलदार का शिकार हुए हैं। बीते रविवार को गुलदार ने शहर से सटे बजेटी गांव में एक मासूम बच्ची को मार दिया। इसके विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी गुलदार को पकड़ने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। हालांकि क्षेत्र में पिंजरा लगाया है कि लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए बीते बुधवार को पिथौरागढ़ प्रशासन ने गुलदार प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया था।

एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि बुधवार से आगामी छह अक्तूबर तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा। पूर्व की तरह कर्फ्यू रात आठ बजे से सुबह छह बजे के बीच चिन्हित इलाकों में आवाजाही पूर्णतया प्रतिबंध रहेगी। वहीं गुलदार की हरकत बार-बार आबादी में दिख रही है। इससे लोग डरे हुए हैं। विभाग ने गुलदार को पकड़ने को पिंजरा तो लगाया है, लेकिन गुलदार कैद नहीं हुआ है। सीमांत के लोगों के लिए गुलदार मुसीबत बन गए हैं। प्रशासन ने कहा है कि छह इलाकों में अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। कर्फ्यू का पालन कराने के लिए सभी क्षेत्रों में पुलिस भी मुस्तैद रहेगी। उल्लंघन करते हुए कोई पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

To Top