Dehradun News

सचिन तेंदुलकर को देखने को लिए देवभूमि उत्साहित, मुकाबले से पहले बिक गई सारी टिकटें

देहरादून: राजधानी देहरादून में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 के 6 मुकाबले खेले जाने हैं। इसकी शुरुआत 21 सितंबर से हो रही है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला मुकाबला न्यूजीलैंड लैजेंड्स और वेस्टइंडीज लैजेंड्स के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम का पहला मुकाबला इंग्लैंड के साथ 22 सितंबर को होगा। भारत के पूर्व कप्तान भारतीय लैजेंड्स टीम की अगवाई कर रहे हैं और देहरादून पहुंच गए हैं। उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया और उन्हें देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित दिखें। भारत के मैच से पहले ही 500 रुपए वाली सभी टिकटे बिक गई है। भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा।

बुक मॉय शो में ऑनलाइन टिकट हो रही है। 500 रुपए की टिकट सबसे सस्ती हैं। इसके अलावा 1500, 2000 और 12000 रुपए की टिकट फैंस ले सकते हैं। देहरादून इंटरनेशनल स्टेडियम में इससे पहले बांग्लादेश और अफगानिस्तान की सीरीज भी खेली जा चुकी हैं। उत्तराखंड में क्रिकेट को लेकर दिवानगी किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में भारत के महान खिलाड़ियों को खेलता देखने का मौका उन्हें मिलेगा। आपको बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का आगाज 10 सितंबर को उत्तर प्रदेश के कानपुर से हुआ है। इस सीरीज में कुल 8 टीमें खेल रही हैं. सीरीज में इंडिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीमें खेल रही हैं।

भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है

 Naman Ojha(w), Sachin Tendulkar(c), Suresh Raina, Stuart Binny, Yuvraj Singh, Yusuf Pathan, Irfan Pathan, Manpreet Gony, Rahul Sharma, Pragyan Ojha, Abhimanyu Mithun

To Top
Ad