Dehradun News

उत्तराखंड: तारीफ के काबिल हैं डॉक्टर जोशी, बेहोशी से होश में आए तो फिर शुरू की मरीजों की सेवा


Source – Amar Ujala

ऋषिकेश: डॉक्टरों ने पिछले साल की ही तरह इस साल भी कोरोना काल में गजब की जिम्मेदारी निभाई है। इधर, मुनि की रेती में जनसेवा के दौरान बेहोश हुए डॉक्टर जगदीश जोशी ने मिसाल कायम की है। उन्होंने होश में आने के तुरंत बाद फिर से मरीजों को देखना शुरू कर दिया। जिसके लिए उनकी काफी सराहना की जा रही है।

हुआ यह कि ऋषिकेश के मुनि की रेती स्थित कोविड केयर सेंटर में मरीजों की सेवा कर रहे डॉ. जगदीश जोशी अचानक बेहोश हो गए। बता दें कि डॉ. जगदीश जोशी टिहरी जिले के फकोट ब्लॉक के स्वास्थ्य प्रभारी का पदभार संभाल रहे हैं। बहरहाल बेहोशी के बाद मौके अफरातफरी मच गई। अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें बेड पर लेटाया गया।

Join-WhatsApp-Group

डॉ. जगदीश जोशी ने करीब तीन घंटे के आराम के बाद फिर मोर्चा संभाला और वे फिर से मरीजों के उपचार में लग गए। सेंटर के स्वास्थ्यकर्मी बताते हैं कि डॉ. जोशी दिन रात एक कर मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं। यही कारण है उनके स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ा। इधर, डॉ. जगदीश जोशी ने कहा कि उन्हें खुद की नहीं बल्कि मरीजों की जाम की चिंता है।

मौजूद ढालवाला मुनिकीरेती पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और थाना मुनिकीरेती प्रभारी आरके सकलानी ने डॉ. जगदीश जोशी के द्वारा कोरोनाकाल में की गई सेवाओं को काबिले तारीफ बताया है। फिलहाल डॉ. जोशी का स्वास्थ्य ठीक है।

लिहाजा आपको बता दें कि ऋषिकेश में भी कोरोना को लेकर माहौल खराब है। ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला, मुनिकीरेती और ऋषिकेश में मंगलवार को 368 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा 14 भर्ती मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलहाल 150 मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं।

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के नोडल अधिकारी एसएस यादव ने बताया कि 137 आरटीपीसीआर और 21 रैपिड एंटीजन के मिलाकर कुल 158 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। साथ ही बता दें कि 126 लोग होम आइसोलेट हैं और 280 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शादी के बाद ससुराल पहुंची नई नवेली दुल्हन की मौत

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मुश्किल वक्त में भी कालाबाजारी, 900 का फ्लोमीटर 9 हजार में बेचने वाले दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: निरीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे DM तो मिली कमियां, लिया एक्शन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सब ठीक हो जाएगा, हर जिले में बनेंगे प्लाज्मा बैंक, Whatsapp के जरिए होगी मदद

यह भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी फिर बने देवभूमि का सहारा, कोरोना से लड़ाई के लिए दिए पचास लाख रुपए

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पहुंची वैक्सीन की नई खेप, दो लाख डोज आने के बाद भी खत्म नहीं हुआ इंतज़ार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का सतुईया गांव,एक ऐसा गांव जहां अबतक नहीं पहुंच सका कोरोना,गांववालों ने बताए कारण

यह भी पढ़ें: आरासल्पड़:किशोरी की पहचान उजागर करने वालों के खिलाफ केस दर्ज,वीडियो देखें

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: कोरोना Curfew पर नया अपडेट, 6 मई तक रहेगा लागू

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड मेडिकल बुलेटिन: दो दिन में 6279 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया

To Top