Nainital-Haldwani News

धामी कैबिनेट ने नैनीताल मल्लीताल लैंड यूज पर लिया बड़ा फैसला

देहरादून: सरोवर नगरी नैनीताल में अतिक्रमण और बढ़ते पर्यटन के कारण पैदा हो रहे खतरे से मुंह नहीं फेरा जा सकता। इसी कड़ी में अब शासन प्रशासन द्वारा भी सतर्कता बरती जा रही है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने अब इस ओर ध्यान नहीं दिया तो पर्यटन नगरी का भविष्य निश्चित ही खतरे की जद में है। इसी दौरान नैनीताल से जुड़ा एक बड़ा फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।

दरअसल बीती शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई और जनहित में कई फैसले लिए गए। फैसलों की इस सूची में नैनीताल के लिए भी एक अहम फैसला लिया गया है। इस फैसले के तार सीधे तौर पर मल्लीताल क्षेत्र से जुड़े हुए हैं ।

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने मल्लीताल, नैनीताल में लैण्ड यूज के सम्बन्ध में सिंगल आवासीय मद को स्वीकृति दे दी है। इसके अलावा अन्य मुख्य फैसलों में एम्स को लेकर भी अपडेट मिली है। किच्छा में एम्स बनाने को हरी झंडी मिल गई है।

To Top