Nainital-Haldwani News

समरकैंप में DPS लामाचौड़ के विद्यार्थियों को मिला पत्रकारिता का ज्ञान

लामाचौड़ डी.पी.एस हल्द्वानी में आयोजित हो रहे समरकैंप का छठा दिन भी उत्साह से भरा रहा । विद्यार्थियों ने शनिवार को भी हमेशा की तरह कुछ नई चीजें सीखे। इसके अलावा हल्द्वानी स्थित तरणताल में तैराकी भी हुई, जिसमें स्कूल के कार्तिक किरौला(कक्षा- ५)  दूसरा स्थान एवं रुद्राक्ष नेगी (कक्षा- ७) को तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय एवं अभिभावकों का मान बढ़ाया।

समरकैंप के छठे दिन: विद्यार्थियों ने पाया मास मीडिया, फोटोग्राफी एवं व्यक्तित्व विकास का
प्रशिक्षण । डी.पी.एस हल्द्वानी लामाचौड़ के समर कैंप में प्रत्येक दिन विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी महत्वपूर्ण विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  छठे दिन मास मीडिया प्रशिक्षक दीपक पांडे ने विद्यार्थियों को रेडियो रिपोर्टिंग ,समाचार लेखन, मैंगजीन लेखन, प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं पत्रकारिता का प्रशिक्षण देकर ज्ञान प्रदान किया।  फोटोग्राफी का प्रशिक्षण देते हुए दिल्ली से आए प्रशिक्षक वीरेंद्र सिंह व  अमन कांडपाल ने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के क्षेत्र का प्रशिक्षण दिया और विद्यार्थियों को इस क्षेत्र की उपयोगिता के प्रति जागरूक किया । यामिनी कांडपाल द्वारा विद्यार्थियों को व्यक्तित्व निर्माण (पर्सनालिटी डेवलपमेंट) के प्रशिक्षण के अंतर्गत आत्म साक्षात्कार, समूह साक्षात्कार, व्यक्तिगत साक्षात्कार एवं आत्मविश्वास निर्माण के अनेक बिंदुओं का प्रशिक्षण दिया गया।

विद्यालय शैक्षणिक प्रमुख डॉ एन.एस.भैंसोड़ा, वरिष्ठ सलाहकार सी .एम.उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य
भारती सिंह ने विद्यार्थियों को मास मीडिया, फोटोग्राफी ,एवं  व्यक्तित्व विकास की महत्ता व असीमित क्षेत्र   की
जानकारी प्रदान की।  विद्यालय निदेशक तुषार उपाध्याय जी ने  विद्यार्थियों  को इनका  सही व समाजोपयोगी  उपयोग कर श्रेष्ठ करियर चुनने हेतु प्रेरित किया ।

To Top