Uttarakhand News

युवाओं को सेना भर्ती रैली में कोविड-19 रिपोर्ट लानी अनिवार्य, जांच के लिए लगेंगे कैंप

देहरादून: सेना भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट की अनिवार्यता को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में कोविड टेस्ट की व्यवस्था की है। बता दें कोटद्वार में सेना भर्ती को लेकर जिले के स्वास्थ्य महकमे ने भर्ती में हिस्सा लेने वाले युवाओं को ब्लाक एवं तहसीलवार कैंपों का रोस्टर जारी किया है। इधर सीएमओ ने बताया है कि युवाओं की रेपिड जांच को लेकर कोई दिक्कत न हो, इसके लिए यदि अतिरिक्त स्टाफ की जरूरत पड़ती है तो इसे भी दूर किया जाएगा।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:अंगीठी जलाकर सोए दो युवकों की दम घुटने से मौत, एक गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़े:अल्मोड़ा की दुखद घटना,झूले की रस्सी बनी मासूम के गले का फंदा ,मौत से मचा हड़कंप

बता दें कोविड रेपिड टेस्ट के लिए भर्ती अधिकारी और डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक तैयारी करने के लिए कहा था। सेना भर्ती को लेकर कोविड काल में भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को कोविड रिपोर्ट लानी अनिवार्य की गई है। पंद्रह ब्लाकों वाले पौड़ी जिले में तहसीलवार और ब्लाकवार तिथियां जारी की गई है। साथ ही ब्लाकों में आने वाले संभावित युवाओं का भी एक अनुमानित ब्यौरा जुटाया गया है।

इसी के साथ ब्लाक प्रभारियों को पत्र दिए गए है। पौड़ी के सीएमओ डा. मनोज शर्मा ने बताया है कि 26 दिसंबर से जिले के पौड़ी, जाखनीखाल, बीरोंखाल में , 27 दिसंबर को लैंसडौंन, सतपुली, श्रीनगर,28 दिसंबर को थलीसैंण, धुमाकोट,चौबट्टाखाल जबकि 29 दिसंबर को कोटद्वार,यमकेश्वर और चाकीसैंण में आयोजित कैंपों में कोविड जांच युवा करवा सकेंगे। इस संबंध में सभी ब्लाक चिकित्साधिकारियों को आवश्यक सुविधाएं करने के लिए कहा गया है। साथ ही प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक पौड़ी और चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त अस्तपाल श्रीनगर को भी पत्र भेजा गया है।

यह भी पढ़े:हल्द्वानी:ठग ने मांगा OTP,ग्रामीण के खाते से 40 हजार रुपये गायब,पीड़ित पहुंचा कोतवाली

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: जिम में युवक-युवती का अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस मामले की जांच में जुटी

To Top