Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में जनसेवा केंद्र की मदद से ताहिर बना अमित, बनभूलपुरा पुलिस ने केस दर्ज किया

हल्द्वानी: रानीखेत में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा करते पकड़े युवक ताहिर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उसने हल्द्वानी से जनसेवा केंद्र से अपने फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे और पुलिस ने संचालन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। आरोपी ताहिर ने अपने दास्तेवजों की मूल कॉपी पेश नहीं की थी और केंद्र के संचालक ने फोटो कॉपी को ही स्कैन कर अपलोड किया था। यह सभी दस्तावेज फर्जी थे। एसडीएम मनीष कुमार की जांच रिपोर्ट में जन सेवा केंद्र से गड़बड़ी की बात सामने आई है। आगे पढ़ें…


रानीखेत में ताहिर ने अमित बनकर अग्निवीर भर्ती में एंट्री ली थी। उसने दौड़ भी निकाल दी थी। उस पर शक हुआ तो उन्होंने उसके शैक्षिक और निवास के कागजातों की तस्दीक की थी। जांच में कागजात किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर जारी थे। इसके बाद पता चला कि ताहिर सभी दस्तावेज हल्द्वानी से बनाए हैं और वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। मामले की जांच राजस्व उप निरीक्षक दीपक टम्टा को सौंपी गई थी। आगे पढ़ें…

जांच में पता चला कि ताहिर ने निवास प्रमाण पत्र के लिए बनभूलपुरा स्थित शनिबाजार रोड निवासी नासिर अली के जन सेवा केंद्र से आवेदन किया था। ताहिर के पास सभी फर्जी कागजों की फोटो कॉपी थी और जनसेवा केंद्र संचालक नासिर ने मूल की जगह फर्जी प्रमाण-पत्रों की कॉपी स्कैन की थी। जांच के बाद राजस्व उप निरीक्षक की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने ताहिर और नासिर के खिलाफ फर्जी दस्ताबेजों को तैयार करने की धारा के तहत मुकदमा केस दर्ज किया गया है।

To Top