Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी बद्रीपुरा में 12 सालों से खंडहर हो रहे सिपाहियों के फ्लैट अब जाकर सुधरेंगे

हल्द्वानी बद्रीपुरा में 12 सालों से खंडहर हो रहे सिपाहियों के फ्लैट अब जाकर सुधरेंगे

हल्द्वानी: बद्रीपुरा में सालों से बने पड़े सिपाहियों के फ्लैट पर अब जाकर शासन की नज़र गई है। खंडहर हो रहे फ्लैट्स अब गृह मंत्रालय द्वारा बजट जारी होने के बाद सुधारे जाएंगे। इनमें खिड़की व दरवाजे लगने, फिनिशिंग का काम भी बाकी है।

दरअसल 12 साल पहले यानी 2009 में पुलिस मुख्यालय ने चोरगलिया, काठगोदाम, बद्रीपुरा व कोतवाली में पुलिसकर्मियों के फ्लैट बनाने का आदेश दिया था। जिसपर पीडब्लूडी ने 36 फ्लैट बनाने का काम शुरू किया। बद्रीपुरा डीआइजी बंगले के पीछे के काम को छोड़ कर बाकी का काम पूरा भी हो गया।

यहां पर खिड़की-दरवाजों के अलावा फिनिशिंग का काम अधूरा रह गया। बाकी का काम पूरा हो गया था। अब किराया ना देना पड़े इसलिए पुलिसकर्मी इस स्थिति में भी आवंटन के लिए तैयार थे। मगर अफसरों की अनदेखी के बाद सालों से खाली पड़े फ्लैट बदहाल होने की कगार पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, तीन महीने पहले ही पर्वतीय जिलों को भेज दिया जनता का राशन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:कोरोना Curfew 20 जुलाई तक बढ़ाया गया,पर्यटक स्थल पर डीएम लगा सकते हैं प्रतिबंध

बद्रीपुरा में मामले के अटकने के पीछे लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने कहा था कि पुलिस द्वारा 2009 के अनुबंध के तहत पैसा तो पूरा दिया गया मगर किश्त देने में जो समय लगा उसी में निर्माण कार्य की लागत बढ़ गई। जिस कारण से ठेकेदार ने काम बंद किया।

इसके बाद लोनिवि द्वारा दोबारा बजट प्रस्ताव बनाकर दे दिया। मगर पैसा नहीं मिलने के कारण सालों तक काम अटका रहा। बहरहाल अब गृह मंत्रालय द्वारा बजट उपलब्ध कराने पर काम शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने दी।

यह भी पढ़ें: करीब 33 हज़ार पर्यटकों ने किया नैनीताल का रुख, ढाई हज़ार लोगों को No Entry

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा से बढ़ेगा कोरोना का खतरा, IMA ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर चेताया

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार देगी जिलाधिकारियों को पावर,वीकेंड पर फैसला लेने की मिलेगी छूट

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में 12वीं पास को मिलेगा डायरेक्ट प्रवेश,PG डिप्लोमा कोर्स समाप्त

To Top