Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में गर्मी से बेहाल हुए लोग, बिजली कटौती ने छुड़ाए पसीने

हल्द्वानी: गर्मियां आई नहीं कि बिजली कटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इन दिनों हल्द्वानी शहर वासियों को बिजली कटौती का संकट झेलना पड़ रहा है। आए दिन रात किसी ना किसी वजह से बिजली की सप्लाई ठप हो रही है। अब बुधवार सुबह से भी शहर के कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित है।

बता दें कि ऊर्जा निगम द्वारा पहले से भी बिजली आपूर्ति ठप होने की संभावना जताई गई थी। अब सुबह दस बजे से बिजली गुल है। जिस वजह से लोगों को भीषण गर्मी का दंश झेलना पड़ रहा है। फिलहाल तो ये कहा जा रहा है कि दो से तीन घंटे की बिजली कटौती के बाद बिजली आ जाएगी। मगर देखना होगा कि लोगों को और कितने समय तक परेशान होना पड़ता है।

कालाढूंगी, एमईएस और टाउन फीडर क्षेत्र की बात करें तो यहां पर बिजली के खंभों से पेड़ों की टहनियां टकरा रही थीं। जिनकी लॉपिंग-चॉपिंग का काम किया जा रहा है। इस हेतु सुबह 10 बजे से इन क्षेत्रों में शट डाउन किया गया है। जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक की बिजली आ सकेगी।

To Top