Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी गौलापार में चाकू की नोक पर डंपर चालक से लूटपाट, आठ हज़ार रुपए उड़ा ले गए लुटेरे


हल्द्वानी: गौला नदी से सुबह सुबह उपखनिज लेने जा रहे व्यक्ति के साथ गंभीर घटना ने अंजाम लिया। गौला नदी के पास ही एक इलाके में पहले तो अज्ञात लोगों ने चालक से डंपर रुकवाया। इसके बाद उसकी गर्दन पर चाकू की नोक रखकर आठ हज़ार रुपए और मोबाईल लूट लिया। खैर अब मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है और जांच शुरू हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह की है। सितारगंज का रहने वाला इस्तकार अहमद सुबह सुबह अपना डंपर (गाड़ी संख्या यूके 06 सीए 1018) लेकर गौला नदी में उपखनिज लेने जा रहा था। डंपर लेकर वह लालकुआं निकासी गेट में जा रहा था। तभी बिंदुखत्ता ढलान चक्की के नज़दीक तीन अज्ञात युवकों ने उसकी गाड़ी रोक दी।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: नैनीताल में 11 वर्षीय इशिता ने गुल्लक तोड़कर राम मंदिर निर्माण के लिए दिया चंदा

यह भी पढ़ें: तीसरी बार महिला ऑफिसर ने संभाली नैनीताल की कमान,SSP ने साझा किया अपना प्लान

इन तीन युवकों में से एक युवक ने सीधे चालक पर हमला कर दिया। जबकि दूसरे युवक ने परिचालक साइड से अंदर आकर उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया। जिसके बाद इन अज्ञात युवकों ने व्यक्ति के पास से आठ हज़ार रुपए भी लूट लिए और साथ ही उसका मोबाइल भी ले गए।

लाज़मी है कि मोबाइल ले जाने का मकसद तो केवल इतना रहा कि चालक तुरंत में किसी को बुला ना सके। इन युवकों ने मोबाइल को कुछ दूर जाकर फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। आपको बता दें कि डंपर चालक को हाथ में काफी चोटें आई है।

मामले में चालक द्वारा पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है। गौला संघर्ष समिति के अध्यक्ष बिरेन्द्र दानू ने कहा कि नशेड़ी किस्म के युवकों द्वारा इलाके में अराजकता फैलाई जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द युवकों को पकड़ना चाहिए। उधर, पुलिस ने अपने तरफ से जांच संबंधी कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी MBPG कॉलेज में शुरू हुए एडमिशन, सीटों से आगे निकली आवेदनों की संख्या

यह भी पढ़ें: कोई कमी नहीं छोड़ रहा नैनीताल जिला प्रशासन, 18 जनवरी को दस बूथों पर होगा वैक्सीनेशन

यह भी पढ़ें: देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल:शिक्षा प्रकोष्ठ ने दर्ज की शानदार जीत

यह भी पढ़ें: सफल रहा वैक्सीनेशन का पहला दिन, नैनीताल जिले में 179 हेल्थ वॉरियर्स को लगा टीका

To Top