Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी MBPG कॉलेज में शुरू हुए एडमिशन, सीटों से आगे निकली आवेदनों की संख्या

हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया ज़ोरो से चल रही है। कॉलेज में एमएससी के बाद अब एमए के विभिन्न विषयों में भी काफी अभ्यार्थियों ने दाखिले लेने शुरू कर दिये हैं। एमए की 900 सीटों के लिए करीब 4000 अभ्यार्थियों ने ऑनलाइन प्रक्रिया से अपनी एप्लीकेशन जमा की हैं।

जिसमें राजनैतिक विज्ञान की 80 सीटों में 600 से ज्यादा आवेदन मिले हैं। कॉलेज परिसर ने 13 विषयों की मैरिट लिस्ट को भी तैयार कर लिया है। जिसके बाद कॉलेज में प्रवेश लेने वाले बच्चों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में तीन तलाक का मामला,फोन पर तोड़ा 18 साल पुराना रिश्ता

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लोगों के साथ धोखा,आयुष्मान भारत के तहत बना गोल्डन कार्ड निकला फर्जी

कॉलेज प्रसाशन के मुताबिक एमए राजनीति में 80 सीटों के सापेक्ष 698, एमए इतिहास में 490, एमए समाजशास्त्र में 478, एमए अंग्रेजी में 318, एमए अर्थशास्त्र में 282, एमए हिन्दी में 119, एमए संस्कृत में 68, एमए शिक्षाशास्त्र में 172, मनोविज्ञान में 128, गृहविज्ञान में 34 और एमए गणित में 68 आवेदन आए हैं।

प्रभारी प्रचार्य डॉ नवीन भगत ने बताया कि वह बच्चे जिनका नाम मेरिट में आया है उन विद्यार्थियों का ऑनलाइन प्रवेश कराया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रवेश कमेटी की होगी। प्रवेश प्रक्रिया से पूर्व विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा जिसके बाद विद्यार्थी प्रवेश शुल्क जमा कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में आई भर्तियां, हाईस्कूल पास भी कर सकते हैं अप्लाई

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज बस में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर,यूनियन की हड़ताल हुई खत्म

इसके अलावा कोई अभ्यार्थी अगर इंटीरियर एंड एक्सटीरियर डेकोरेशन का कोर्स करना चाहता है तो कुमाऊं विवि के एमबीपीजी कॉलेज में कोर्स का संचालन शुरू हो गया है। विद्यार्थियों के प्रवेश को देखते हुए इंटीरियर एंड एक्सटीरियर डेकोरेशन डिप्लोमा कोर्स में 20 सीटें और बढ़ा दी गई हैं।

अब इस पाठ्यक्रम में 40 सीटों पर प्रवेश होंगे। विभागाध्यक्ष डॉ सुधीर नैनवाल ने बाताया कि कुमाऊं विवि की ओर से 20 और सीटें बढाने की अनुमति शनिवार को प्राप्त हुई है। कोर्स में दाखिला लेने वाले इच्छुक छात्रों को जल्द से जल्द विभाग से संपर्क करना होगा।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी गौलापार: कोविड केयर सेंटर में युवक ने लगाई फांसी,सुरक्षा पर उठे सवाल!

To Top