Nainital-Haldwani News

कोई कमी नहीं छोड़ रहा नैनीताल जिला प्रशासन, 18 जनवरी को दस बूथों पर होगा वैक्सीनेशन

हल्द्वानी: शहर के एक वैक्सीनेशन केंद्र पर सर्वर डाउन होने से कुछ विलंब तो हुआ था। मगर नैनीताल जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान का पहला दिन सफल नहीं रहा, यह कहना गलत होगा। जिले के तीन केंद्रों में 179 हेल्थ वर्करों को टीका लगाया गया। जिसमें से सबसे पहला टीका हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में मुख् चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण जोशी को लगा।

आपको बता दें कि डीएम सविन बंसल के आवास पर गुरुवार से लेकर शुक्रवार देर रात तक बैठकों का सिलसिला भी चला था। उसके बाद जिलाधिकारी ने आधिकारिक बयान भी जारी किया था। जिसमें बूथों पर सुविधाओं से लेकर कोरोना टीकाकरण के पूरे प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी गई थी। डीएम के अनुसार अनुसार पहले दिन के बाद अब 18 जनवरी को जिले के 10 बूथों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में तीन तलाक का मामला,फोन पर तोड़ा 18 साल पुराना रिश्ता

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लोगों के साथ धोखा,आयुष्मान भारत के तहत बना गोल्डन कार्ड निकला फर्जी

पहले दिन यानी शनिवार 16 जनवरी को अभियान की शुरुआत होने के बाद अधिकारियों, हेल्थ कर्मियों और लोगों में भी काफी खुशी भरा माहौल बना रहा। अब 18 जनवरी को जिले में 10 वैक्सीनेशन बूथों पर टीका लगाया जाएगा। इसके बाद करीब 35 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए जाएंगे। आपको बता दें कि पहले चरण के टीकाकरण में केवल चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है। जिसके बाद दूसरे चरण में 50 से ज़्यादा उम्र के व्यक्तियों को टीका लगेगा जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं।

डॉ. जोशी ने कहा कि टीका लगने के बाद भी कोरोना के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा। साथ ही बता दें कि दूसरा टीका 28 दिन बाद लगेगा। राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने खास बात बताई। उन्होंने कहा कि अगर किसी को पहले से कोई अन्य टीका लगा हुआ है तो उसे कोरोना का टीका नहीं लगाया जाएगा। बुखार व अन्य लक्षणों वाले मरीज भी टीका नहीं लगा सकते हैं। 

इसके साथ ही शनिवार को सभी कर्मचारियों को वैक्सीनेशन अभियान के सफल संचालन के लिए सर्किट हाउस में ट्रेनिंग भी दी गई। वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. केएस टोलिया और एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने कोरोना के नियमों को लेकर व बिना लापरवाह हुए काम करने को लेकर नसीहतें दीं। आपको बता दें कि पहले चरण का टीकाकरण 28 जनवरी तक होगा।

यह भी पढ़ें: नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में आई भर्तियां, हाईस्कूल पास भी कर सकते हैं अप्लाई

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज बस में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर,यूनियन की हड़ताल हुई खत्म

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी गौलापार: कोविड केयर सेंटर में युवक ने लगाई फांसी,सुरक्षा पर उठे सवाल!

To Top