Nainital-Haldwani News

नैनीताल में 11 वर्षीय इशिता ने गुल्लक तोड़कर राम मंदिर निर्माण के लिए दिया चंदा

नैनीताल: रामगढ़ ब्लॉक में शुक्रवार से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण का विधिवत शुभारंभ हो गया है। इस दौरान राम मंदिर निर्माण के लिए 11 साल की बच्ची ने भी अपनी गुल्लक तोड़कर सहयोग राशि दी है। ब्लॉक के चारों मंडलों रामगढ़, नथुवाखान, प्यूड़ा व पाथरी में पूजा-अर्चना कर निधि समर्पण टोलियों का प्रत्येक परिवार तक पत्रक व निधि समर्पण पहुंचाने का आह्वान किया गया। बता दें अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए ‘निधि समर्पण अभियान’ की शुरुआत की गई और इसमें सबसे पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की ओर से समर्पण निधि दी है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में लोगों के साथ धोखा,आयुष्मान भारत के तहत बना गोल्डन कार्ड निकला फर्जी

यह भी पढ़े:नैनीताल जिले में तीन तलाक का मामला,फोन पर तोड़ा 18 साल पुराना रिश्ता

नैनीताल जिला सह अभियान प्रमुख कुंदन चिलवाल ने बताया कि यह अभियान बसंत पंचमी तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि नथुवाखान की 11 वर्षीय बच्ची इशिता पुत्री कुंदन सिंह ने अपना गुल्लक अभियान के सदस्यों को सौंपा। रामगढ़ के नथुवाखान मंडल में इशिता नाम की बालिका ने अपनी आस्था के चलते अपनी बचत की राशि मंदिर निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। बच्ची अपने गुल्लक में आगे की पढ़ाई के लिए पैसे जमा करती थी। जब उसे जानकारी हुई कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण होना है और इसके लिए पैसों की जरूरत है तो यह नन्हीं बच्ची भगवान राम का मंदिर बनवाने में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए अपना गुल्लक तोड़ दिया और मंदिर निर्माण के लिए समर्पित कर दिया।

यह भी पढ़े:नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में आई भर्तियां, हाईस्कूल पास भी कर सकते हैं अप्लाई

यह भी पढ़े:युवा तैयार रहें,केंद्र और राज्य विभागों में हो रही बंपर भर्तियां, जानें पूरी जानकारी

To Top