नई दिल्लीः यूं तो इस समय मार्केट में बहुत सी स्कीम हैं जो आपका पैसा डबल करने में आपकी मदद करती है लेकिन पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम है जिससे ग्राहकों को एख अच्छा रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कीम है। इस स्कीम के तहत अभी 7.7 इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है। आप इस स्कीम को मात्र 1 हजार रुपए के साथ शुरूआत कर सकते हैं। बता दे कि 2014 में सरकार द्वरा इस स्कीम को दोबारा शुरू किया गया था। यह स्कीम मात्र 118 महीने में आपके रूपयों को डबल कर देती है। यह एक तरह का प्रमाण पत्र है जिसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है और इस स्कीम पर मिलने वाले ब्याज का लाभ उठा सकता है। खासकर देश के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए यह एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आई है।
बता दे कि इस स्कीम के इंटरेस्ट में बदलाव आते रहते हैं। अगर आप इस स्कीम में 1 लाख रुपए इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 2 लाख रूपए रिटर्न में मिलेंगे। इस स्कीम को आप तो खरीद ही सकते है, अपने बच्चों के नाम से भी खरीद सकते हैं। इस स्कीम के तहत आपको 1000 रुपए के मल्टीपल में रुपए जमा करना होते हैं। यानी 1000, 2000, 3000 रुपए या फिर इसी तरह कोई अन्य रूपए में जमा करने होते हैं। स्कीम में आपको जो भी रूपए जमा करने होते है वह आपको एक बार में ही देना होता है। और स्कीमों में जहां आपको हर महीने या साल में रूपए जमा करने पड़ते है वही इस स्कीम में आपको सिर्फ एक बार ही रूपए जमा करने पड़ते हैं। पोस्ट ऑफिस द्वारा इस अकाउंट के लिए पासबुक भी दी जाती है।
किसान विकास पत्र स्कीम के बहुत फायदे हैं जैसे ब्याज दर 7.7 फीसदी तक है जो बैंक एफडी से ज्यादा है। इस स्कीम को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं। किसान विकास पत्र स्कीम से आप इमरजेंसी के वक्त अपना इन्वेस्ट हुआ रूपया मेच्योरिटी से पहले वापस ले सकते हैं, लेकिन यह आप तभी ले सकते हैं जब 2.5 साल पूरे हो जाएं। मेच्योरिटी से पहले पैसा निकालने पर उस पर तय इंटरेस्ट से 2 फीसदी घटाकर पूरा अमाउंट वापस मिल जाएगा। किसान विकास पत्र अब इलेक्ट्रॉनिक फार्म के रूप में भी मिलने शुरू हो गए हैं। पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र स्कीम के तहत निवेश के लिए खाते में कोई अधिकतम राशि तय नहीं की गई है।