Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी पुलिस को दी झूठी सूचना, फिर फोन कर दिया SWITCH OFF, केस दर्ज

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के संकट के चलते पुलिसकर्मी रात-दिन शहर को सुरक्षित रखने की कोशिश में जुटे हुए हैं। लगातार लोगों से घर पर रहकर इस बीमारी को हराने में सहयोग की अपील कर रहे हैं। पुलिस ने संदिग्ध दिखने हेतु संपर्क के लिए जनता को 112 हेल्पलाइन नंबर भी दिया है। शहर में इसका गलत इस्तेमाल करने के कुछ मामले सामने आए हैं। पुलिस को कुछ लोगों ने झूठी खबर दी है जिसके बाद उन पर केस दर्ज किया गया है।

एक मामला शिव शक्ति विहार फेस-I लालडांट रोड मुखानी का है। मोहनचंद नाम के व्यक्ति ने अपने फोन के माध्यम से पुलिस हेल्पलाइन नंबर-112 को सूचना दी कि उसके पड़ोस में कुछ मुस्लिम व्यक्ति रह रहे हैं और वह जमाती हो सकते हैं। उक्त सूचना की जांच हेतु थानाध्यक्ष मुखानी भगवान सिंह महर द्वारा उक्त कॉलोनी जाकर आस-पड़ोस के स्थानीय व्यक्तियों से सूचना के संबंध में पूछताछ की गई तो उक्त खबर झूठी पाई गई।

इसके बाद सूचनाकर्ता से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो सूचनाकर्ता द्वारा स्वयं का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर लिया गया। झूठी सूचना देने के आरोप में सूचनाकर्ता मोहनचंद के विरुद्ध थाना मुखानी में FIR नंबर 70/2020,धारा-177,188,269 आई.पी.सी. के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस का कहना है कि गलत खबर से स्थानीय जनता में भगदड़ हो सकती थी जिससे (कोविड-19) कोरोना वायरस के फैलने की प्रबल संभावना थी। इस तरह की गतिविधियों में लिप्ट किसी में व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा।

To Top